Chhaava Box Office Collection Day 53: छावा की कमाई जारी सिकंदर से कर रही धाकड़ कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 53: छावा की कमाई को देखकर लग रहा है ये 2 महीने से ज्यादा सिनेमाघरों बिताने वाली है जी हा विक्की की इस इतिहासिक फिल्म का कलेक्शन बीते वीकेंड का जबरदस्त रहा है जो दर्शा है कि, छावा दर्शको को पहली पसंद बने हुए हैं जबकि दूसरी फिल्म इससे ज्यादा कलेक्शन कर रही है लेकिन उसकी बजह सिकंदर को हाल ही मे 30 मार्च को रिलीज करना लेकिन एक तरह से छावा सिकंदर से बॉक्स ऑफिस के मुक़ाबले मे काफी आगे चल रही है

जी हा छावा को इस समय काफी कम स्क्रीन्स मिली हुई है लेकिन इसके बावजूद भी छावा हर रोज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है कल इसने करोड़ो मे कमाई कर डाली, तो वही आज सिकंदर का 53 वां दिन जिसकी कमाई हमने नीचे बताई है। जो फिर बड़ी ड्रॉप के साथ नजर आ रही है।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल की छावा जिसे आज से 52 दिन पहले भरात और विदेशो मे रिलीज किया गया था। जिसमे विक्की कौशल के अलाबा सहकलाकारों ने जबरदस्त काम किया है यही कारण है जिसकी बजह ये फिल्म हर रोज ताबड़तोड़ कमाई करते आगे बढ़ रही हैं दरअसल कल छावा का 52 वां दिन और संडे था जहा इसने फिर से जबरदस्त कमाई की है। जो उम्मीदें से ज्यादा तो वही आज छावा फिर से इसकी कमाई नीचे चली गई है जो कार्यदिवस की और इशारा कर रही है। जिसकी बजह से इसके कलेक्शन काफी कम रहने वाले है।

छावा की कल 52 वे दिन कमाई

दरअसल छावा के कल संडे के कलेक्शन सामने आए है जो करोड़ो मे रहे है जो एक तरह हाल मे रिलीज हुई सिकंदर की तुलना मे शानदार कमाई कर रही है, फ़िहलाल इस इतिहासिक फिल्म के 52 वे दिन के नेट कलेक्शन सामने आए है। जो 1 करोड़ से ज्यादा के है। जी हा रिपोर्ट के अनुसार छावा ने कल 52 वे दिन भारत से 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की हैं जो 8 वे संडे को इतना कलेक्शन करना शानदार है। जो अन्य सफल फिल्म से कही ज्यादा हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 53
Chhaava Box Office Collection Day 53

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection (हिन्दी +तेलुगू भाषा से)
Week 1219.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Week 455.95 करोड़ रुपये
Week 533.35 करोड़ रुपये
Week 616.3 करोड़ रुपये
Day 431.15 करोड़ रुपये
Day 442 करोड़ रुपये
Day 451.15 करोड़ रुपये
Day 460.9 करोड़ रुपये
Day 470.55 करोड़ रुपये
Day 480.4 करोड़ रुपये
Day 490.4 करोड़ रुपये
Day 500.55 करोड़ रुपये
Day 520.95 करोड़ रुपये
Day 521.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई598.35 करोड़ रुपये
Day 530.34 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

Chhaava Box Office Collection Day 53

आज इसका 53 वां दिन है आज लक्ष्मण डायरेक्शन मे बनने वाली छावा फिर से नीचे आ चुकी है जो स्वाभाविक है दरअसल आज से वर्किंग डे शुरू हो चुके है जिससे छावा की कमाई मे ड्रॉप आना तय था जिससे ये फिल्म लाखों मे मे कमाई कर रही है जी हा आज अनुमानित तौर पर छावा अपने 53 वे दिन 50 लाख रुपये से नीचे का कलेक्शन कर सकती है।

ऐसे मे तीन दिन और बचे है जहा से छावा ठीक ठाक कमाई कर सकती है क्योकि इसके बाद सनी देओल की ‘जाट’ रिलीज होंगी जिससे छावा की कमाई और भी कम होने वाली है। लेकिन देखना होंगा छावा और कितने दिनों तक सिनेमाघरों मे रहती है। फ़िहलाल 10 बजे तक छावा की 53 वे दिन की कमाई 0.34 करोड़ की हो चुकी हैं।

Chhaava मूवी की टोटल कमाई

टोटल कमाई की बात करें तो, छावा ने जहा 7 वे हफ्ते से 6.55 करोड़ रुपये कमाए जिसके बाद इसने 8 वे हफ्ते मे 50 वे दिन छावा कमाई 55 लाख रुपये की रही 51 वे दिन इसका कलेक्शन भारत से 95 लाख रुपये का तो वही कल 1.30 करोड़ रुपये की कमाई जिससे टोटल हिन्दी और तेलुगु से छावा ने 52 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 598.50 करोड़ रुपये की कमाई की कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन802.45 करोड़ रुपये

आपको बताते चले ये केवल 130 करोड़ रुपये के साथ बनकर तैयार हुई थी जिसमे विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य रोल मे थे जो एक इतिहासिक बिषय पर बनाई गई महराज छत्रपती संभाजी की वीरथा को दर्शाती है जिसमे इनका रोल रोल विक्की कौशल ने निभाया है।

Disclaimer: इस लेख मे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित बताए गए हैं। जिसमे बदलाव हो सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment