Raid 2 Trailer Release Time: अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर से ईमानदार ऑफिसर मे सिनेमा प्रेमियों का मनोरंजन कराने वाले है उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 2 जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है जिसका ट्रेलर कल आने वाला है जी हा रेड 2 जिसका टीजर रिलीज पहले ही चुका है ऐसे मे ऑडीयंस इसके ट्रेलर के लिए काफी इंतेजार मे हैं जिसे खबरों के अनुसार कल रिलीज किया जाएंगा, ऐसे मे हम बताने वाले है रेड 2 का ट्रेलर रिलीज टाइम क्या होने वाला हैं।
Ajay Devgn
टी-सीरीज और अन्य प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई चर्चित फिल्म रेड 2 जिसकी हाइप ज्यादा देखने को मिल रही है फिल्म मे इस बार उनका सामना रितेश देशमुख के साथ होने वाले है जिसमे रितेश पावरफुल भूमिका मे होंगे जो नेता के रोल मे है जिनकी झलक हम टीजर मे देख चुके है ऐसे मे अब इंतेजार इसके ट्रेलर का जिसे कुछ घंटो मे रिलीज किया गया है जी हा खबरों के अनुसार का ट्रेलर कल 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है। आइए जानते इसका रिलीज टाइम
Raid 2 का Trailer इस समय होंगा रिलीज
8 अप्रैल को रेड 2 का ट्रेलर रिलीज हो रहा है ऐसे मे इसकी रिलीज टाइम की बात करें तो, कथित तौर पर रेड 2 का ट्रेलर सुबह के 12 बजे से पहेल रिलीज होंगा। कहा जा रहा है ट्रेलर लॉन्च इवेंट मे रेड 2 की स्टार कास्ट और फिल्म के निर्माता भी इस इवेंट मे नजर आएंगे।

2018 मे आई रेड हुई थी हिट
जानकारी के लिए बता दे कि, अजय देवगन की रेड को 2018 मे रिलीज किया गया था। जिसकी कहानी जनता को काफी पसंद आई थी। उस समय रेड सकारात्मक रिव्यूज के साथ हिट साबित हुई थी। ऐसे मे अब इसका सीक्वल आ रहा है जिसमे पहले से ज्यादा रोमांचक कहानी और ज्यादा सस्पेंस से भरी बताया जा रहा हैं।
कब होंगी रिलीज
अजय की रेड 2 1 मई को दस्तक देने वाली है बता दे कि, इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। जिसमे वाणी कपूर, रितेश देशमुख और पहले की तरह सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे। जिसमे अजय अमय पटनायक के रोल मे है जिसमे एक्टर इस बार 4200 करोड़ रुपये की रेड मारने वाले है। टीजर मे दिखाया गया कि, ये उनकी 75 वीं रेड होंगी। फ़िहलाल देखते है रेड 2 का ट्रेलर कैसे होने वाला है।