500KM की रेंज के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon EV का ये वेरेएंट

फायनली ग्राहक की सबसे फेवरेट कार मे से एक Tata Nexon EV ने अपना वेरिएंट एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क लॉन्च कर दिया गया हैं। जो दिखने मे काफी आकर्षित लग रहा हैं। इसमे हमे पावरफुल बैटरी का उपयोग किया गया हैं। जिसकी ज्यादा रेंज हमे देखने को मिल रही है।

साथ ही दोस्तों इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको कई दम दाम फीचर्स का उपयोग किया गया हैं जो आपको पसंद आएंगे। तो यदि आप इस कार काफी दिनों से इंतेजर या कोई नई इलेक्ट्रिक कार की तलास में थे तो टाटा नेक्सन ईवी का ये नया वेरिएंट EV एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं। जिसमे एक लंबी रेंज मिलने वाली हैं।

EV एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क के फीचर्स

दोस्तों नए अवतार के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक कार जिसमे पावर एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील और फ्रंट और रियर पावर विंडो, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन इसके अलाबा इस 5 सीटर कार में इन्फोटेनमेंट सिस्टम जोकि ये 12.29 इंच टच स्क्रीन का हैं। जो काफी बड़ा हैं।

साथ ही 4 स्पीकर, साउंड सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस फोन चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, संरूफ़, रियर एसी वेंट, और क्रूज कंट्रोल साथ ही दोस्तों इस वेरिएंट में सुरक्षा फीचर्स 6 एयर बैग, के साथ 360 व्यू कैमरा, हिल असिस्ट, और इसमे स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स के साथ टाटा नेक्सन ईबी की इस इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिल रहे हैं।

स्पेसिफिकेशनविवरण
मॉडल EV एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क
कीमत एक्स शोरूम17.19 लाख
कीमत ऑन रोड़18,08,552
बैटरी 40.5kwh
रेंज 465 किमी
बूट स्पेस350 लीटर
टॉप स्पीड 150 किलोमीटर/ प्रति घंटे
कलर 8
चार्ज समय 6 घंटे
बैटरी वारंटी 8 साल की
Tata Nexon EV

EV एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क की बटरी पैक

इसकी बैटरी पैक की बात करें तो, ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता हैं। जिसमे 0 सीसी इंजन जोकि ये पावर जनरेट करता हैं 142 .68 बीएचपी की तो वही टोर्क जनरेट करती हैं 215 एनएम का दोस्तों इसमे लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। ये बैटरी 40.5 kWh की हैं। जो इस पर आपको 8 साल की वारंटी भी मिल जाती हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय में लगता हैं। इस वेरिएंट में आपको 1 गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है। जोकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता हैं।

EV एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क की रेंज

दोस्तों बात करें इसके रेंज की तो ये कार दमदार रेंज के साथ आती है। 40.68 बैटरी के साथ इसकी रेंज एक बार फुल चार्ज करने पार 465 किलोमीटर तक चल सकती हैं। जो काफी अच्छी रेंज हैं। जिसकी टॉप स्पीड प्रति घंटे 150 किलोमीटर की हैं। इसके रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक और इसका बूट स्पेस 350 लीटर का हैं।

EV एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क की कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो लंबी रेंज के साथ और प्रीमियम फीचर्स के साथ इसकी कीमत टाटा नेक्सन ईवी ने मात्र एक्स शोरूम 17.19 लाख रुपए की हैं। तो वही दोस्तों EV एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क की ऑन रोड़ कीमत 18,08,552 रुपए की है।

टाटा नेक्सन ईवी के वेरिएंट

दोस्तों टाटा नेक्सन ईवी के 15 वेरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिसके फीचर्स और कीमत अलग-अलग हैं। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 12.49 लाख रुपए की है तो वही टॉप वेरिएंट जिसकी कीमत एक्स शोरूम 17.19 लाख रुपए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment