Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction: जाट पहले दिन मचा रही बॉक्स ऑफिस पर डंका

Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction: सनी देओल की आगामी फिल्म को लेकर दर्शको को जोश इस समय हाई है उनकी जाट के लिए फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे है जिसकी रिलीज मे कुछ घंटों का समय बचा हुआ है। ऐसे मे जाट को लेकर पहले दिन के कलेक्शन के खबरे भी जोरों-शोरों पर है। दर्शक जानने के लिए उत्सुख है कि, आखिर जाट पहले दिन कितना कमा रही है। ऐसे मे हम अनुमानित तौर पर बताने वाले है जाट पहले दिन कितनी कमाई कर सकती हैं। आइए जानते है।

Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction

बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट जिससे सनी देओल फिर से एक्शन अवतार के साथ नजर आने वाले है। जिसमे दीपिक हुड्डा खलयानक की भूमिक मे है। जिनका रोल खतरनाक विलेन का होने वाला हैं। ऐसे मे फैंस जाट को लेकर उत्साहित दिख रहे है। जाट ने अब उल्टी गिनती शुरू कर दी है क्योकि इसकी रिलीज मे 2 दिनों का समय बचा हुआ है। जिसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अनुतमानित रिपोर्ट सामने आ रही है। खास कर जाट के ओपनिंग डे की भविष्यवाणी जिसे जानने के लिए फैंस भी काफी एक्ससाइटेड है।

Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction
Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction

Jaat Box Office Collection Day 1 पर इतनी कमा सकती जाट

सनी देओल की जाट फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने धमाल मचाया था। लोगो ने ट्रेलर को पॉज़िटिव रिस्पांस दिया था। जिससे जाट की कमाई को लेकर और उम्मीदें बढ़ चुकी है। अगर हम जाट के पहले दिन के कलेक्शन की प्रेडिक्शन की बात करें तो, तमाम रिपोर्ट के अनुसार जाट ओपनिंग डे पर 10 से 15 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है। हालांकि जाट को लेकर ये केवल प्रेडिक्शन है ये ज्यादा या कम हो सकती है।

गदर 2 की तरह 500 करोड़ के क्लब मे शामिल होंगी जाट?

यदि जाट को दर्शको की तरफ से पॉज़िटिव रिव्यूज मिल जाते है ये फिल्म सिनेमाघरों मे लंबी चलने वाली है। हो सकता है जाट 400 या 500 करोड़ रुपये के क्लब मे भी शामिल हो। हम 500 करोड़ की इस लिए बात करे रहे है क्योकि ये कारनाम सनी देओल गदर 2 के साथ कर चुके है जिनकी गदर 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के क्लब मे शामिल हैं। ऐसे मे जाट से भी यही उम्मीदें रहेंगी कि, ये भी 400 से 500 करोड़ के आंकड़े को टच करें लेकिन देखना होंगा जाट 10 अप्रैल को दर्शको को कितना दिल जीत पाती है। जो सबसे अहम होने वाला है।

जाट की एडवांस बुकिंग कलेक्शन कितना हो चुका है

एडवांस बुकिंग पर चर्चे करे तो, जो अभी साधारण है सेकनिल्क के अनुसार जाट ने ब्लॉक सीट् के साथ 33 लाख से ज्यादा कमाई की है जिसने अब तक 6 हजार 275 टिकट्स बेच दिए हैं।

आपको बताते चले जाट गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा निर्देशित है जो अब ये फिल्म 2 दिन बाद 10 अप्रैल को भारत समेत ओवरसीज मे रिलीज होने वाली है। इसका बजट 100 करोड़ का बताया गया है जिसमे रवि किशन और छावा एक्टर बिनीत कुमार सिंह भी नजर आने वाले है। फ़िहलाल देखना दिलचप्स होंगा कि, जाट पहले दिन दर्शको का कैसा रिस्पांस रहेंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment