Kesari 2 Advance Booking: पिछले बार की तरह इस बार भी अक्षय कुमार एक बार फिर से लोगो के दिल जीतने वाले है है जी हा उनकी स्काई फोर्स एक असल घटना पर आधारित फिल्म थी तो वही केसरी चैप्टर 2 भी सच्ची कहानी को बताती है जिसके टीजर और ट्रेलर ने तो दर्शको के दिल जीते है। ऐसे मे केसरी 2 के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है खास कर इसकी कहानी जिसके पीछे की सच्चाई को फैंस बड़े पर्दे पर देखना चाहते है। जिसके कारण ये एडवांस बुकिंग मे धमाल मचाने वाली है। आए जानते केसरी 2 की एडवांस बुकिंग के बारें मे।
Table of Contents
Kesari 2 Advance Booking
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जो इस पहले ही 2025 मे बड़ी स्क्रीन पर नजर आ चुके जनवरी के महीने मे रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ उनकी इस साल की पहली फिल्म थी। जिसके बाद अब सभी फ्रांचाइजी फिल्मे बची है जिसकी बजह से फिल्म की हाइप तगड़ी बनी हुई है ऐसे मे 10 दिन बाद 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली केसरी चैप्टर 2 भी सुर्खियों मे हैं।
जिसके पॉज़िटिव रिव्यूस दर्शक को एक्साइटेड कर रहे है दरअसल इसके टीजर और ट्रेलर को सकारात्मक रिस्पांस मिला था। जिसकी बजह से केसरी 2 की नजदीक रिलीज डेट के कारण चर्चा मे बनी हुई है। ऐसे मे फैंस केसरी 2 एडवांस बुकिंग को लेकर काफी एक्साइटेड है जानने चाहते है इसके एडवांस कलेक्शन के बारें मे
Kesari 2 Advance Booking Start Date
सनी देओल की जाट की रिलीज से एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली ‘केसरी 2’ जिसके ट्रेलर ने इस साल रिकॉर्ड बनाया है जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ सोशल मीडिया पर केसरी 2 के ट्रेलर को 130 मिलियन से अधिक बार देखा गया था जो इस साल अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर ने इतने व्युज हासिल नहीं किए है। ऐसे मेअक्षय की इस फिल्म की एडवांस के लिए दर्शक काफी इंतेजार मे है दरअसल केसर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार केसरी 2 की एडवांस बुकिंग के द्वार कथित तौर पर 16 से 17 अप्रैल को खुलेंगे।

Kesari 2 Advance Booking Collection Report
Day 1 | आंकड़े जल्द उपलब्ध होंगे |
केसरी 2 के साथ द भूतनी होंगी रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म इस बार सोलो रिलीज नहीं होने वाली क्योकि 18 अप्रैल को एक बड़ा क्लैश होने वाला है दरअसल ये रिलीज डेट अब संजय दत्त ने भी कब्जा ली है। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है जिसके ट्रेलर ने खूब वाहवाही लूटी है। साथ ही इस फिल्म की अच्छी हाइप बनी हुई ‘द भूतनी’ इस समय IMDB के अनुसार टॉप की टेन की प्रतीक्षित फिल्मों मे पहले नंबर पर है। ऐसे मे ये क्लैश केसरी 2 के लिए एक मुश्किल भरा हो सकता है।
फ़िहलाल जानकारी के लिए बताते चले, केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को बड़े पर्दे पर दिखाएंगी जिसमे अक्षय कुमार शंकर नायर की भूमिका मे है जो वकील के तौर और इसकी सच्चाई को उजागर करेंगे, जिसे डायरेक्ट कारण सिंह त्यागी ने किया है जबकि निर्माण धर्मा प्रोडक्शन हाउस ने अक्षय के अलाबा आर माधवन और अनन्या पांडे फ़ीमेल लीड रोल मे होंगी।
- Kesari Chapter 2 Budget: अक्षय कुमार की केसरी 2 बनी तगड़े बजट के साथ
- Jaat Box Office Collection Day 1 Prediction: जाट पहले दिन मचा रही बॉक्स ऑफिस पर डंका
- Sikandar box office collection day 10: सिकंदर नहीं दिखा पा रही कमाल, आज तो इसने…
- Chhaava Box Office Collection Day 54: सिकंदर भी नहीं रोक पा रही छावा की रफ्तार