Sikandar Box Office Collection Day 12: सिकंदर जाट के सामने क्या टिक पाई जाने कलेक्शन

Sikandar Box Office Collection Day 12: सलमान खान की सिकंदर जो एक मजबूत इरादे के साथ सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म को मिले कुछ निगेटिव रिव्यूज ने सिकंदर पर पानी फेर दिया लेकिन खराब रिव्यूज के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाना ये संकेत देता है कि, आज भी भाईजान अपनी फिल्मों को आउटस्टैंडिंग कमाई करने मे सक्षम है

पर बीतें दिनों मे भारत से सिकंदर का हाल उनकी ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म की तरह हो चुका है। लेकिन अब सिकंदर के लिए सबसे बड़ी मुसीबत दस्तक दे चुकी है दरअसल आज सनी देओल की फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसके कारण सिकंदर की कमाई काफी प्रभवित होती हुई दिख रही है आइए जानते है Sikandar Day 12 Collection कितना कर सकती है।

Sikandar Box Office Collection

सलमान खान की सिकंदर जो साजिद नाडियाड वाला द्वारा निर्मित है जिसे बेहतरीन डायरेक्टर एआर मुरुदास ने अपने डायरेक्शन मे बुना है। जिसमे साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आई थी जिनकी ये तीसरी हिन्दी फिल्म थी। तो वही शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी थे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को पिछले महीने 30 मार्च को ईद जैसे बड़े त्योहार पर 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। जो एक्टर के लिए अब तक की सबसे बड़ी रिलीज फिल्म बनी थी।

लेकिन उसके बाद भी सिकंदर ने जो कारनाम किया है वो कमजोर रहा है। हालांकि ये फिल्म भारत से 100 करोड़ के ऊपर जा चुकी है मगर बीते दिनों मे जो इसका खेल शुरू हुआ है वो निराशा से भरपर था। लेकिन अब तो ये बॉक्स ऑफिस पर अपने पिछले दिनों की तुलने मे ज्यादा संघर्ष कर रही है।

सनी देओल की जाट हुई रिलीज़

दरअसल आज से सिनेमाघरों मे जाट रिलीज हो चुकी है। जिसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिससे सिकंदर के लिए अब भारी मुसीबत हो चुकी है जो न केवल इसकी स्क्रीन्स को कम करेंगी बल्कि कमाई भी काफी प्राभवित करेंगी, जिसके कारण सिकंदर के लिए आने वाले दिन सही नहीं रहने वाले है।

Sikandar Total Box Office Collection

फ़िहलाल कमाई पर चर्चा करे तो, पहले दिन सामान्य कमाई के बाद सिकंदर अपने दूसरे हफ्ते और भी ज्यादा कमज़ोर रही हालांकि सिकंदर के सामने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म नही थी लेकिन छावा मौजूद थी पर इसे रिलीज हुए काफी दिन हो चुके थे। ऐसे मे बॉक्स ऑफिस पर अकेली रहने के बाद भी सिकंदर ने हैरान करने वाली कमाई नहीं की है इसने जहा पहले वीक से 90 करोड़ से ज्यादा कमाए जिसकी दूसरे हफ्ते की शुरुआत और भी धीमी रही है।

जी हा जहा इसने संडे को महज 4.75 करोड़ रुपये की कमाई तो वही मंडे को कुल 1.75 करोड़ और 10 वे दिन 1.5 करोड़ रुपये तो वही सिकंदर का कल 11 वां दिन था। जिसकी हालत कल से भी खराब है जी हा कल इसने कुल 1 कररोड रुपये ही कमाई की है। ऐसे मे भारतीय नेट पर सिकंदर का टोटल कलेक्शन 11 दिनों का 106 करोड़ रुपये का गया हैं। जो बजट 200 करोड़ से दूर है।

Sikandar Box Office Collection Day 12
Sikandar Box Office Collection Day 12

Sikandar Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 26 करोड़ रुपये
Day 2 29 करोड़ रुपये
Day 3 19.5 करोड़ रुपये
Day 4 9.75 करोड़ रुपये
Day 5 6 करोड़ रुपये
Day 6 3.5 करोड़ रुपये
Day 7 4 करोड़ रुपये
Day 8 4.75 करोड़ रुपये
Day 9 1.75 करोड़ रुपये
Day 10 1.5 करोड़ रुपये
Day 11 1.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 107.10 करोड़ रुपये
Day 12 0.61 करोड़ रुपये (9 बजे तक)

Sikandar Box Office Collection Day 12

आज की बात करें आज की तो, सिकंदर के लिए आज 12 वां दिन है और आज इसके आंकड़े कल से खराब है जिसकी बजह जाट फिल्म का आज रिलीज हो जाना है। जिससे सिकंदर की कमाई मे एक बड़ाड्रॉप देखने को मिल रहा है। जी हा आज सिकंदर पहली बार लाखों मे कमाई करने वाली है। जबकि रिलीज हुए 11 दिन ही हुए है लेकिन सामान्य प्रदर्शन की बजह से जाट के सामने ये लाखो मे कलेक्शन करेंगी, बता दे कि, सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक सिकंदर ने 2 वे दिन 0.61 करोड़ रुपये की कमाई की।

Sikandar Box Office Collection Worldwide

भारत और विदेशी बॉक्स ऑफिस की कमाई को मिलाकर सिकंदर ने दुनिया भर से 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली हैं। जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बजट 200 करोड़ को वसूली चुकी हैं। ऐसे मे देखते है सिकंदर आगे कहा तक खिचसकती हैं

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200.93 करोड़ रुपये से ज्यादा

Disclaimer: ध्यान दे भारतीय बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन निर्माता के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment