Jaat Box Office Collection Day 2: देनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट जिस तरह से सोचा जा रहा था कि, ये फिल्म जब आएँगी तो, लोगो की भीड़ सिनेमाघरों मे देखने को मिलेंगी ठीक वैसे ही ये फिल्म अब साबित करती दिख रही है। जिसकी बजह जाट को दर्शको का साथ मिलना खास कर सनी के फैंस का लेकिन सबसे ज्यादा इस फिल्म को जाट समुदाय के लोग खूब पसंद कर रहे सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहा है जहा पर जाट समुदाय के लोग फ्री मे लोगो को फिल्म दिखा रहे है।
ऐसे मे जाट के निर्माता का मकसद कामयाब रहा है। ये फिल्म ऑडीयंस को कनेक्ट कर गई है जिसकी बजह से ये दूसरे दिन धमाल मचाने वाली है। दरअसल जाट का आज सिनेमाघरों मे दूसरा दिन है कल इसका पहला दिन था ऐसे मे भले ही जाट इस साल की वन ऑफ द हाइएस्ट ओपनर फिल्म नहीं बनी है लेकिन फिर भी जाट ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे किया है। जिसे हम नीचे बताने वाले साथ ही बताने वाले आज दूसरी दिन कितनी कमाई कर रही है। आइए जानते Jaat Day 2 Collection के बारें मे।
Table of Contents
Jaat Box Office Collection
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की मे से एक सनी देओल की जाट जो एक मास एंटरटेनर फिल्म है जिसमे एक्टर अपने पुराने अवतार मे नजर आए जिसमे आपको उनका पावरफुल रोल दिखाया गया है जिसमे उनके डायलॉग भी कमाल के है जो आपको 90 के दाशक के याद दिला देंगे, फिल्म मे सनी देओल के रोल को जनता खूब पसंद कर रही है। साथ ही खलनायक की भूमिका मे नजर आ रहे दीपक हुड्डा की एक्टिंग को भी दर्शको ने खूब प्रशंसा की इसके अलाबा साउथ डायरेक्टर गोपीचन्द मलिनेनी ने भी अपने डायरेक्शन से लोगो को सिनेमाघरों की कुर्सी पर बांधे रखा है। जिसकी बजह जाट धमाकेदार कमाई कर रही है।
जाट के पहले दिन की कमाई
जी हा दरअसल कल सनी देओल की जाट का का पहला दिन था ऐसे मे जो आंकड़े निकलकर आए है भले ही रिकॉर्ड तोड़ नहीं रहे हो लेकिन इसने आम जनता के दिल जीत लिए है और ऐसा ही फिल्म के निर्माता करना चाह रहे थे दरअसल निर्माता ने जाट को एक मास फिल्म के रूप मे प्रोमोशन किया है उन्होंने देशी ऑडीयंस को टार्गेट किया है। जिसमे ये सफल रहे दर्शक जाट को मास फिल्म बता रहे है जिसमे एक्शन से लेकर मसालेदार कहानी देखने को मिली है। जिसके कारण पहले दिन का कलेक्शन फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के अनुसार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट का का नेट कलेक्शन 9.6 करोड़ रुपये का रहा हैं। तो वही ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर 11.6 करोड़ रुपये
इन फिल्मों को किया पीछे
ऐसे मे जाट की कमाई पहले दिन की सलमान खान की सिकंदर से भले ही कम रही हो लेकिन इसने बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इस साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट के पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये और अजय देवगन की आजाद की पहले दिन की कमाई 1.40 करोड़, कंगना रनौत की इमरजेंसी के 2 करोड़ और सोनू सूद की फतेह जैसी अन्य फिल्मों के कलेक्शन को जाट ने पीछे कर दिया है।
Jaat Box Office Collection Day 2
जाट का पहले दिन का कलेक्शन इतना ज्यादा नहीं रहा है लेकिन आज दूसरे दिन बेहतरीन कमाई करने वाली है। जी हा जिस तरह से जाट को आमो लोगो की तरफ से सपोर्ट मिल रहा ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी चलने वाली है क्योकि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया कैसे जाट को देखने के लिए जनता भारी भीड़ के साथ एक्साइटेड नजर आ रही है।
जिससे सेकंड डे पर जाट दमदार कमाई करती दिख रही है। उम्मीदें है आज दूसरे दिन जाट 10 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार रात 10 बजे तक जाट ने आज सेकंड डे पर 7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं।

ये भी पढ़े… जाट ने दिखाया गदर 2 की तरह कारनामा, आज तीसरे दिन कर रही इतिहासिक कमाई?
Jaat Box Office Collection Day 2
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | नेट 9.6 करोड़ रुपये |
Day 2 | 7 करोड़ रुपये ( अनुमानित) |
जाट का बजट
बता दे कि, जाट का बजट 100 करोड़ का लेकिन जिस तरह से मास ऑडीयंस जाट को सपोर्ट कर रही है ये आंकड़ा काफी जल्द पार होने वाला है। लेकिन देखना दिलचप्स रहेंगा कि, जाट संडे के बाद वर्किंग डे मे कैसा प्रदर्शन करती है। यदि इसे वर्किंग डे मंगलवार से अच्छी शुरुआत मिल गई थी ये अपने लाइफटाइम मे रिकॉर्ड बनाने वाली हैं।
Jaat Box Office Collection Day 2 Worldwide
जाट के ओवरसीज 2 करोड़ रहे है ऐसे मे सेकनिल्क के मुताबिक इसने ओपनिंग डे पर 13.15 करोड़ का कलेक्शन दुनिया भर से किया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 13.25 करोड़ रुपये |
ये भी पढ़े…