khesri lal yadav Komal Singh Payal Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक बार फिर अपने न्यू गाना से गर्दा उड़ा रहे है जी हा आज 12 अप्रैल को अपने वादे का अनुसार खेसरी लाल यादव ने पायल सॉन्ग (Payal Song) कर दिया है जो रोमांस से भरपूर एंटरटेनर म्यूजिक एल्बम है जिसमे कोमल सिंह और खेसरी लाल का रोमांटिक अंदाज आपको बार-बार देखने की और आकर्षित करेंगा, जिसमे बोल और विडियो डायरेक्शन और शानदार तरह से की गई कोरियोग्राफी है। आपके दिल जीत लेगी, जो इस समय इंटरनेट पर भी खूब व्युज बटोर रहा है।
जबरदस्त बोल और संगीत ने लगाए गाने मे लगाए चार चांद
खेसरी लाल का ये एंटरटेन सॉन्ग ‘पायल’ जो इस समय लोगो को खूब एंटरटेन कर रहा है जिसकी बजह विशाल भारती द्वारा लिखे गए बोल जो आपको पूरे गाने को सुनने को मजबूर करेंगे, जिसे खेसरी लाल और शिल्पी राज ने गाया है। तो वही पायल सॉन्ग मे दिया गया आर्य शर्मा का जबरदस्त संगीत जिसने गाने मे लय पैदा की है। जिसकी बजह से खेसरी लाल का ये सॉन्ग लोगो को लुभाने मे कामयाब हो रहा है।
खेसरी और कोमल का रोमांटिक मूड और जबर वीडियो डायरेक्शम
खेसरी लाल जहा पिछली बार अपनी साथ नीशा पांडे को लेकर आए थे जिसे कुछ दिन पहले रिलीज किया गया है। जिसमे दोनों की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही थी लेकिन इस बार एक्टर कोमल सिंह के साथ रोमांटिक अवतार मे नजर आए है। जिनकी इस हॉट जोड़ी को दर्शक बार देख रहे है जी हा पायल सॉन्ग जिसमे इन दोनों का रोमांस देखने को मिल रहा है। तो वही जिस तरह से पंकज सोनी ने ‘पायल’ म्यूजिक एल्बम मे अपना डायरेक्शन दिया है वो कमाल का है। साथ ही 3 मिनट 17 सेकंड के इस सॉन्ग मे गई जबरदस्त कोरियोग्राफी जिसमे इन दोनों कलाकारो की डांस परफॉरर्मेंस लोगो के दिल जीत रही है। जिसके कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा है।
फ़िहलाल गाने पर नजर डाले तो, इसकी शुरुआती मे खेसरी और कोमल का रोमांस देखने देखने को मिल रहा है जिसमे एक्टर ब्लैक ड्रेस नजर आ रहे है तो वाही कोमल सिंह साड़ी मे काफी हॉट नजर आ रही है। गाने मे ये पति पत्नी के रोल मे जिन्हें डायरेक्टर ने रोमांटिक किरदार मे पेश किया है।
पायल ने कुछ ही दे मे बटोरे लाखों व्युज
बता दे कि, पायल म्यूजिक एल्बम Aaradhaya Films यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। और आते ही इसने लाखो व्युज हासिल कर लिए है जी हा इस गाने की अनाउंसमेंट से ही खेसरी के फैंस काफी एक्साइटेड थे ऐसे मे जब आज 12 अप्रैल को रिलीज हुआ तो, दर्शक अपने फेवरेट सुपरस्टार के गाने को काफी प्यार दे रहे है। गाने पर व्युज, लाइक और कमेंट्स की भरमार देखने को मिल रही है जो अब तक ये 1 लाख 65 हजार से व्युज बटोर चुका है। जो दिखाता है कि, पायल सॉन्ग लोगो को लुभाने मे कामयाब हो रहा है। जो आपको भीये सॉन्ग मनोरंजन प्रदान करेंगा। जिसमे रोमांस के साथ शानदार बोल का मिश्रण हैं।
ये भी पढ़े…