Sitare Zameen Par Poster: फायनली लंबे इंतेजार के बाद फैंस आमिर खान (Aamir Khan) की जिस फिल्म की झलक देखने के लिए काफी इंतेजार कर रहे थे अब जाकर वो पूरा हुआ है जी हा अनाउंसमेंट से ही चर्चा ने बनी हुई उनकी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitare Zameen Par) का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हुआ जिसमे आमिर खान के झलक भी देखने को मिल चुकी है इसके पोस्टर के जरिए एक्टर का किरदार क्या होने वाला है उसका पता चल चुका हा कि, उनका फिल्म मे क्या रोल होने वाला है साथ ही इसकी रिलीज डेट पर भी पर्दा उठा चुका है।
Table of Contents
Sitare Zameen Par Poster
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान लबें समय के बाद फिल्म मे नजर आने वाले है। जिसके के लिए उनके फैंस उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे है। क्योकि उन्हें लास्ट बार साल 2022 मे आई उनकी ‘लाल सिंह चड्डा’ मे देखा गया था। किन्तु ये फिल्म लोगो को कुछ खास पसंद नहीं आई थी जिसके चलते इस बड़े बजट की फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी वूरा हुआ था।
जिसके बाद सुपरस्टार ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फेसला किया था। हालांकि अपने आगामी प्रोजेक्ट जुड़े हुए थे। लेकिन कुछ समय बाद उनकी हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ अनाउंस किया गया था। तब से फैंस इस फिल्म मे आमिर खान की झलक देखने के लिए काफी बेकरार थे। ऐसे मे अब जाकर आमिर खान ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है।
बास्केटबॉल कोच का रोल प्ले करेंगे आमिर खान
आज आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। जिसे आधिकरिक तौर पर ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स’ ने इंस्ट पर शेयर किया है। जिसमे आमिर खान के साथ 10 अन्य कलाकार देखने को मिल रहे है। कहा जा रहा है आमिर खान फिल्म मे एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका मे है। पोस्टर मे आप देख सकते है आमिर खान बॉल के साथ दिख रहे है तो वही उनके पीछे नजर आ रहे है एक्टर जो शायद आमिर के स्टूडेंट हो सकते है। ये पोस्टर आते ही लोगो की एक्साइमेंट बढ़ चुकी है।
सितारें जमीन पर कब होंगी रिलीज
अगर रिलीज की बात करें तो, आमिर खान के इस पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट भी घोषित की गई है। ओ ज्यादा दूर नहीं है जिसे आप अगले महीने से देख सकते है। क्योकि ऑफिसियल तौर पर ‘सितारे जमीन पर’ को सिनेमाघरों मे 20 जून को रिलीज किया जाएंगा। बता दे कि, इस फिल्म मे उनके साथ जेनेलिया देशमुख और दर्शील सफारी अहम भूमिका मे है।
सितारे जमीन पर मूवी की कहानी?
इस बार एक्टर की कहानी दिल छू लेने वाली होंगी जो लोगो को हसाने के साथ-साथ इमोशनल भी करेगी, रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है ये साल 2018 मे रिलीज हुई स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का रिमेक है जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। बता दे कि, ‘सितारे जमीन पर’ मूवी को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे है। जबकि इस निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे है जिसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन्स हाउस ने किया है। तो वही फिल्म मे संगीत शंकर एहसान लॉय का है।
फ़िहलाल इसके ट्रेलर मे अच्छे से पता चलने वाला है ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी क्या होने वाले है जिसे जल्द रिलीज किया जाएंगा क्योकि रिलीज डेट अगले महीने है ऐसे मे ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर इस महीने के लास्ट मे आ सकता है।
ये भी पढ़े…
- Jaat Box Office Collection Day 25: जाट ने संडे को करके दिखाया बड़ा कारनामा, जो रही 100 करोड़ रही इतनी दूर
- Housefull 5 Movie Budget: हाउसफुल 5 का बजट अन्य कॉमेडी फिल्मों से सबसे ज्यादा जो आपको चौका देगा
- Mujhse Shaadi Karogi 2: सलमान-अक्षय को रिप्लेस किया वरुण धवन और कार्तिक आर्यन ने? मची खलबली

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।