Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 6: विक्रांत-शनाया की लव स्टोरी का नहीं चल पा रहा जादू, जानिए टोटल कमाई

Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 6: रोमांटिक कहानी को दिखाती विक्रांत मैसी की नई फ़िल्म आंखो की गुस्ताखियां जिसकी टक्कर में राजकुमार राव की मालिक को उतारा गया था. जहा एक तरफ मालिक कमाई को मामले में इससे काफी आगे निकल चुकी तो वही आंखो की गुस्ताखियां दिन प्रतिदिन ख़राब प्रदर्शन के साथ अपनने दिन ख़त्म कर रही है. विक्रांत मैसी ओर शनाया की इस लव स्टोरी फ़िल्म को लोगों ने अभी तक कुछ ख़ास रूचि नहीं दिखाई है. दरअसल कल आंखो की गुस्ताखियां का 5 वां दिन था. जहा फिर से जोर देखने को नहीं मिला, तो वही आज इसका छठा दिन चलिए जानते है आंखो की गुस्ताखियां ने छटा दिन कितना कमा लिया है.

Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection डे 6 की रिपोर्ट

फ्रेस स्टोरी के साथ बनी ‘आंखो की गुस्ताखियां’ जो म्यूजिकल ड्रामा आधारित एक ऐसी फ़िल्म है जिसमे एक संगीतकार और थिेेएटर कलाकार के बीच के प्रेम संबंधों को दिखाया गया है. जहा संगीतकार विक्रांत मैसी बने है दूसरी तरफ थिएटर के रोल में बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर नजर आई है. इन दो कलाकारों की बीच की दिलचप्स काहनी को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. लोगों ने दोनों के अभिनय को ठीक ठाक बताया परन्तु फ़िल्म बॉक्स ऑफिस शुरुआती वीकेंड के बाद अब ये वर्किंग डेज में बिलकुल भी जोर नहीं दिखा रही है.

कल किया महज इतना कलेक्शन

दरअसल ‘आंखो की गुस्ताखियां’ ने सिनेमाघरों में 5 दिन बिता है लिए ऐसे इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का प्रभाव बॉक्स ऑफिस पर काफी कम देखने को मिला है। खासकर पहले दिन से ही जहा इसकी शुरुआत 30 लाख से हुई थी। और दूसरे दिन और तीसरे दिन 50 लाख का सेम कलेक्शन करके शनिवार और संडे को कमाए थे। 1 करोड़ रुपये मंडे को ये फिर से नीचे आई कमाए कुल 15 लाख रुपये तो वही कल 5 वे दिन ये मात्र 14 लाख रुपये तक ही पहुंची है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार 5 दिनों से ‘आंखो की गुस्ताखियां’ का नेट कलेक्शन 1.59 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 6
Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 6 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 6

आज भी ये जस की तस है। दर्शक इन दिनों बड़े बजट की फिल्मों की तरफ ज्यादा भाग रहे है। पिछली रिलीज फिल्में स्टार पावर के साथ बड़े बजट की फिल्में थी। सभी ने बेहतरीन कमाई की है। परंतु कम बजट वाली फिल्मों पर लोगों का रुझान ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है। आज भी ये निराशाजनक स्थिति के साथ रन हो रही है। ‘आंखो की गुस्ताखियां’ ने आज अपने छठे दिन 9 लाख कमाए

20 करोड़ से बनी है फिल्म

बता दे कि, जिस बजट के साथ ये फिल्म बनी है। वो ज्यादा नहीं है डेब्यू कलाकार को लेकर रिलीज से पहले जो दर्शकों के बीच में जो उत्सुकता देखी जा रही, लग रहा था ये आसानी से 20 को पार कर लेगी, लेकिन रिलीज के बाद इसकी बॉक्स ऑफिस पर यात्रा बजट को रिकवर करने वाली नहीं है। क्योकि फिल्म की टोटल कमाई 2 करोड़ से दूर है। और 18 जुलाई को अन्य हिन्दी फिल्में रिलीज होगी। लेकिन देखना होगा अपने लाइफटाइम में ‘आंखो की गुस्ताखियां’ 10 करोड़ को पार करती या नहीं है।

Disclaimer: लेख में उपस्थित मूवी के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। ये Utsuk khabar द्वारा प्रमाणित नहीं है। इनमे अंतर हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment