Aankhon Ki Gustakhiyan Box Office Collection Day 2: म्यूजिकल ड्रामा फिल्म जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित थे। ऐसे में विक्रांत मैसी और डेब्यू एक्ट्रेस शयाना कपूर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जहा लोगों को प्यारी से रोमांटिक काहनी देखने को मिली है। जो लोगों को इंप्रेस तो कर गई किन्तु बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत की ये फिल्म एक अच्छी ओपनर फिल्म नहीं बन पाई क्योकि पहले से ही जहा फिर से ‘सितारे जमीन पर’ मजबूत स्थिति के साथ नजर आई,
साथ ही मालिक और मच अवेटेड फिल्म सुपरमैन के रिलीज से इसकी कमाई असर पड़ा है किन्तु आज बॉक्स ऑफिस पर मजबूत टिकने का संकेत दे रही है। आज सेकंड डे है चलिए जानते है विक्रांत मैसी की ‘Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 2 Collection कितना कर रहा है।
Aankhon Ki Gustakhiyan Collection सेकंड डे का
ठीक ठाक प्रशंसा बटोर ने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जिसमे विक्रांत मैसी एक संगीतकार की भूमिका में रोमांस करते नजर आए है। फिल्म में वे दृष्टिबाधित है। इस भूमिका में एक्टर लोगों को पसंद आए है। साथ ही डेब्यू कलाकार भी प्रशंसा की हकदार साबित हो रही है। लोगों ने शनाया कपूर की परफॉरर्मेंस को अच्छी रेटिंग दी है। लव स्टोरी कहानी में इस नए कलाकार के प्रदर्शन ने दर्शकों को इंप्रेस किया है। परंतु ओपनिंग डे पर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की रोमांटिक कहानी का जादू बॉक्स ऑफिस पर चलता नजर नहीं आया है। हालांकि आज अच्छी शुरुआत की और है।
पहले दिन किया इतना कलेक्शन
11 जुलाई को कई फिल्मों का आगाज हुआ है हालांकि बॉलीवुड की 2 फिल्मे शामिल है। साउथ और हॉलीवुड फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी है। जिसका जलबा सबसे ज्यादा देखने को मिला है। ‘सुपरमैन’ नाम की इस फिल्म ने इंडियन सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। जिससे हिन्दी सिनेमा की ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बड़ी संख्या में दर्शकों टिकट घर की और आकर्षित नहीं कर पाई,
दरअसल कल सेकनिल्क के अनुसार विक्रांत की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला दिन था। जहा ये मात्र 30 लाख रुपये नेट कमा सकी है। जो प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। लेकिन आज ज़ोर दिखा रही है। बता दे, मालिक का भी कल पहला दिन था। जिसके आंकड़े 3.75 करोड़ के है। जो इससे ज्यादा है।
Aankhon Ki Gustakhiyan Box Office Collection Day 2
अन्य फिल्मों के समाने रिलीज होना हर किसी के लिए चुनैतीपूर्ण रहता है। फिल्म दर्शकों का दिल जीत लेती है। तो बॉक्स ऑफिस पर लंबी यात्रा तय करके बॉक्स ऑफिस पर शानदार लाइफटाइम कलेक्शन बनाती है। ऐसे में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को ज्यादातर लोगों ने अच्छा बताया है। जिससे आज ये थोड़ी ग्रोथ दिखा रही है। जिससे पहले दिन से ज्यादा कलेक्शन की और है। शुरुआती ऑक्यूपेंशी बता रही है कि, ये सेकंड डे पर 40 लाख को टच कर सकती है। परंतु आज ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने दूसरे दिन 50 लाख कमाए है। सेकनिल्क के मुताबिक

Aankhon Ki Gustakhiyan Day Wise Collection
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 0.3 करोड़ रुपये |
Day 2 | 0.49 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 0.79 करोड़ रुपये |
‘आंखों की गुस्ताखियां’ हिट हुई या फ्लॉप
50 करोड़ से बनी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की पहले दिन की शुरुआत भले हक में न हो, मगर इस तरह की फिल्में कई बार जलबा दिखा चुकी है। खास कर तब जब फिल्म को सकारात्मक रिव्यू मिलते है। ऐसे में इसे महज एक ही दिन हुआ है। आज ये ग्रोथ दिखा रही जबकि कल दर्शकों को और ज्यादा आकर्षित करेंगी, क्योकि कल छुट्टी का दिन है। जिससे आज और कल शानदार कमाई करके ‘आंखों की गुस्ताखियां’ हिट वाले रास्ते पर यात्रा जा सकती है। बताते चले फिल्म का डायरेक्शन संतोष सिंह ने किया है। और संगीत विशाल मिश्रा का है। जबकि निर्माण तीन प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर किया है।
Disclaimer: लेख उपलब्ध जानकारी, जिसमे बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की रिपोर्ट है। ये इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। इनमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…
- Maalik Movie Review in Hindi: राजकुमार राव की फिल्म मालिक कैसी रही, जानिए फिल्म के रिव्यू
- Son Of Sardaar 2 Trailer: पहले पार्ट से बेहतर निकला ट्रेलर, लोगो के जीत रहा दिल
- Maa box Office Collection Day 15: अकेली काजोल ने अक्षय, प्रभास को पछाड़ा, उनकी फिल्म माँ ने कन्नप्पा को चटाई धूल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।