Aankhon Ki Gustakhiyan Review: शनाया का शानदार डेब्यू, एक्टिंग से किया इंप्रेस जानिए ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का फर्स्ट कैसा रहा

Aankhon Ki Gustakhiyan Review: 11 जुलाई 2025 को कई फिल्में सिनेमाघरों में लग चुकी है। जिसमे से एक चर्चित फिल्म Vikrant Massey और Shanaya kapoor की रोमांटिक ड्रामा ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी जो आज रिलीज हो चुकी है। ऐसे में नए एक्ट्रेस की मौजूदगी ये फिल्म लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है। दरअसल रिव्यू सोशल मीडिया पर सामने आए है। आइए जानते है ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म समीक्षक द्वारा फिल्म का फर्स्ट रिव्यू कैसा रहा है।

Aankhon Ki Gustakhiyan Movie Review

2024 में हिट फिल्में देने के बाद विक्रांत मैसी अपनी फिल्म से धूम मचाने के लिए आ चुके है। लोगों को ट्रेलर और नई कलाकार शनाया कपूर ने काफी एक्साइटेड किया है। ऐसे में आज इनकी डेब्यू फिल्म आज 11 जुलाई से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पहले दिन ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बता रही है कि, ये लोगों को टिकट घर की और आकर्षित करने वाली है। क्योकि काहनी दिल छू लेने वाली बताई गई है। दरअसल विक्रांत की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दर्शकों को सिनेमाघरों में खीचना का दम रखता है। अपने इंस्टा पर फिल्म क्रटिक्स कुलदीप घड़वी ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का लंबा नोट के साथ रिव्यू किया है।

Aankhon Ki Gustakhiyan Review: फर्स्ट रिव्यू कैसा रहा

Aankhon Ki Gustakhiyan Review
Aankhon Ki Gustakhiyan Review (इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

फिल्म जमीनी स्तर भी तारीफ़ें बटोर रही है। लोगों को विक्रांत और शनाया की कैमिस्ट्री स्क्रीन पर बेहतर नजर आई है। जहा ये अपनी रोमांटिक स्टोरी से थिएटर में बैठे लोगों पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ती है। जो फिल्म समीक्षक कुलदीप घड़वी के रिव्यू में भी देखने को मिला है। उनका द्वारा किया गया रिव्यू प्रशंसा से भरा है। जिन्हों ने फिल्म की कई शब्दो में तारीफ की है। संक्षेप में बात करें तो, काहनी में भावनात्मक पलों के साथ हास्य का गहरी भावनाएँ का मिश्रण किया गया है। जो दिल छू लेने वाली, दर्शकों पर अपनी गहरी पर छाप छोड़ेगी,

इसके अलाबा उनके मुताबिक डेब्यू कलाकार की स्क्रीन पर उपस्थिती को नए कलाकारों के डेब्यू परफॉरर्मेंस की तुलना में सर्वश्रेष्ठ बताया है। ये उनके करियर की शानदार शुरुआत है। साथ लीड एक्टर विक्रांत मैसी की एक्टिंग को फिर से स्वाभाविक और वास्तविक बताया है। और गहराई से कहानी को जोड़ रहा है विशाल मिश्रा के संगीत की भी तारीफ की है। इसके अलाबा निर्देशन को प्रशंसा का हकदार बताया है। जो संतोष सिंह का। लास्ट में रेटिंग 5 मे से 4.5 स्टार्स की है।

राजुकुमार राव के साथ हुई टक्कर

इसकी टक्कर केवल राजकुमार स्टारर ‘मालिक’ के साथ ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ के साथ भी हुई है। जिससे कमाई पर प्रभाव पड़ने वाला है। लेकिन रिव्यू बता रहे है। Aankhon Ki Gustakhiyan पॉज़िटिव रिव्यू के दम पर पहले वीकेंड से जबरदस्त शुरुआत करने वाली है। हालांकि बहुचर्चित फिल्म ‘मालिक’ भी सामने है। जिससे पहले दिन भले ही बॉक्स ऑफिस पर सामान्य गुजर रहा है, लेकिन शनिवार और संडे को ‘आंखों की गुस्ताखियां’ धमाल मचा सकती है। जिस पर सभी की निगाहें टिकी है।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ का बजट

संतोष सिंह द्वारा निर्देशित मानसी बागला की ये कहानी बड़े पर्दे के लिए कथित तौर पर लगभग 50 करोड़ से बनी है। जिसका निर्माण जी स्टूडियोज़ ने भी किया है। जिसमे इन 2 कलाकार के साथ जैन खान दुर्रानी भी है। देखते है, बॉक्स ऑफिस पर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पहले दिन कितनी कमाई करती है।

Source: Instagram/@iamkuldeep23

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment