De De Pyaar De 2 Trailer Out: अजय देवगन और रकुलप्रीत की जोड़ी ने फिर जगाया रोमांस का जादू

De De Pyaar De 2 Trailer: एक और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी सीक्वल फिल्म के शानदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। जी हा फायनली एक्टर की आगमी फिल्म ‘दे दे प्यार 2’ (De De Pyaar De 2 Trailer) का ट्रेलर सभी के सामने आ चुका है। जिसमे पहले से ज्यादा आशीष मेहरा और आयशा खुराना के बीच शानदार ट्विस्ट दिखाए गए है।

De De Pyaar De 2 Trailer हुआ रिलीज

सुपरस्टार अजय देवगन कभी एक्शन तो कभी कॉमेडी तो कभी रोमांटिक ड्रामा फिल्में रिलीज करते है जो दिखाता है कि, उनकी हर शैली में मजबूत पकड़ है। अजय देवगन ने इस साल (2025) में कई फिल्में लेकर आ चुके है। जिसमे फैंस को कॉमेडी के साथ एक्शन और क्राइम थ्रिलर कहानी देखने को मिली लेकिन इस बार उनकी आगामी फिल्म रोमांटिक ड्रामा होगी।

जिसकी मनोरजंक कहानी पहली ही दर्शकों के दिल जीत चुकी है। जिसके सीक्वल को निर्माता ने और बेहतर बनाने की कोशिश की है। दरअसल नई फिल्म De De Pyaar De 2 का Trailer यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जो सस्पेंस और अप्रत्याशित मोड़ से भरा है।

ट्रेलर आ रहा फैंस को पसंद

हाल ही में अनाउंसमेंट करने के बाद सुपरस्टार ने आज रात 7 बजे ट्रेलर को रिलीज किया है। जिसकी कहानी रोमांचक और कई ट्विस्ट से भरी लग रही है। जिसमे अजय देवगन फिर से 52 साल की उम्र में अपने प्रेमिका आयशा (रकुल प्रीत सिंह) रोमांटिक किरदार में दिखेँ है। इस बार फिल्म में आशीष मेहरा और आयशा के पिता के बीच मजेदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलने वाली है। फ़िहलाल अजय देवगन और रकुल सिंह की ‘दे दे प्यार 2’ का ट्रेलर देख फैंस कहानी को हिट बता रहे है। जो आते ही वायरल हो चुका है।

ये भी पढ़े… Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 13: 700 करोड़ की और चली कांतारा चैप्टर 1 जानिए 13वें दिन के कलेक्शन

कौन-कौन है फिल्म

2019 में रिलीज हुई इस सीक्वल में अहम रोल में आर माधवन की एंट्री हुई है। वे फिल्म में 26 बार्षीय लड़की रकुल प्रीत सिंह के पिता की भूमिका में है। जिनकी उम्र फिल्म में आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के प्रेमी से ज्यादा है। इनके अलाबा पहले पार्ट की तरह कॉमेडी एक्टर जावेद जाफरी, साथ ही इशिता दत्ता, गौतमी कपूर भी है।

ये भी पढ़े… Sunny Deol ने लिए गरमा-गरम चाय के साथ समोसे-पकौड़े के स्वाद के मजे, Video खुद किया शेयर

फिल्म के बारें में

बता दे कि, कहानी 52 साल के एनआरआई निवेशक आशीष मेहरा और 26 बर्षीय आयशा खुराना के बीच के प्रेम संबंधों को दिखाएंगी। दोनों एक दूसरे से प्यार करते है शादी के लिए परिवार की मंजरी लेने चाहते है। फिल्म में डायरेक्शन अंशुल शर्मा कहानी लव रंजन, तरुण जैन द्वारा लिखित निर्माण टी सीरीज फिल्म्स द्वारा है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment