नागार्जुन के छोटे बेटे Akhil और Zainab Ravdjee के शादी में पहुंचे कई बड़े कलाकार, सामने आई तस्वीरें

Akhil Akkineni Zainab Ravdjee Wedding: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे भी अब शादी के बंधने वाले है जी हा इस वक्त सोशल मीडिया पर सुपरस्टार के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ट्रेंड में चल रहे है जिसकी बजह शादी है जिसके विडियो काफी वायरल हो रहे है जहा कई साउथ के बड़े कलाकार उनकी खुशियों में शामिल होते हुए नजर आए है।

अखिल अक्किनेनी के शादी में पहुंचे कई सितारे

फिल्मी जगत से तलल्कु रखने वाला अब और एक कलाकार शादी के सात फेरे लेना जा रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर नागअर्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। एक्टर की शादी Zainab Ravdjee नाम की एक आटिस्ट के साथ हो रही है। जहा शादी समारोह में नागा चैतन्य हैंडसम लुक में अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ बारात में शामिल हुए है। साथ ही अन्य बड़े कलाकारों को देखा गया।

चिरंजीवी और राम चरण भी शादी का हिस्सा बने

शादी समाँरोह के कई विडियो वायरल हो रहे है। जहा कई मेहमानों का आना शुरू हो रहा है। इस दौरान सुपरस्टार राम चरण को भी देखा गया जहा वे कुर्ते पायजामा की सुंदर ड्रेस में नजर आए है साथ ही उनके पिता चिरंजीवी भी चमचमाती कार से आते हुए दिखे है। उनकी पत्नी सुरेखा को भी इस शादी में देखा गया है। एक वायरल विडियो में दूल्हे के पिता नागअर्जुन अपने बेटे की शादी को शादी को खूब इंजॉय कर रहे है उनके नाचने विडियो भी समाने आया है।

आज हो रही है शादी

जानकारी के लिए बता दे कि, आज ही 6 जून को अखिल अक्किनेनी सात फेरे ले रहे है। कहा जा रहा है ये शादी हैदराबाद में होने जा रही है। ऐसे में पिछले की साल की तरह इस साल भी नागअर्जुन के घर के में खुशियों का माहौल है। क्योकि 2024 में उनके बड़े बेटे नाग चैतन्य की शादी शोभिता धुलिपाला से की गई थी। ये चैतन्य की दूसरी शादी थी।

अखिल अक्किनेनी की फिल्मे

अखिल अक्किनेनी ने अभी कम ही फिल्में की है हालांकि इनके करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज हुई ‘अखिल’ मूवी के साथ हुई थी। मगर वीवी विनायक द्वारा निर्देशित ये फिल्म कमाई के तौर पर विफल रही थी लेकिन 2021 में लंबे समय बाद उन्हें ‘मोस्ट एलिजिबल’ फिल्म से सफलता मिली थी। जिसके बाद वे ‘एजेंट’ मूवी में दिखे थे। इसके बाद उनकी ‘लेनिन’ फिल्म में दिखने वाले है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment