Akshay Kumar लंदन की सड़कों पर भिंडे फैन के साथ, Video रिकॉर्ड करने पर लगाई फटकार

Akshay Kumar: बॉलीवुड के Akshay Kumar का एक Viral Video समाने आया है। जिसमे वे अपने फैन पर गुस्सा होते नजर आ रहे है। लेकिन बाद में एक्टर ने फैन के साथ सेल्फी लेकर लोगों के दिल जीत लिए है।

Akshay Kumar लंदन की सड़कों पर भिंडे फैन के साथ

इंटरनेट पर बहुत कम ही बार ऐसा देखने को मिलता है। जब अक्षय कुमार अपने फैंस पर बूरी तरह से गुस्से में नजर आए हो। लेकिन इस बार वे गुस्सा दिखाते हुए फैन के साथ भिड़ते नजर आ रहा है। जिसने हर किसी का ध्यान खीच लिया है। दरअसल तेजी से वायरल हो रहे विडियो में एक शख्स कैमरे से उनका विडियो रिकॉर्ड कर रहा था। अचानक खिलाड़ी कुमार की उस लड़के के कैमरे पर पड़ी, जिससे अपने गुस्से चेहरे के साथ उस लड़के की तरफ जाकर उससे फोन छीना, लेकिन बाद में अभिनेता ने फोटो क्लिक भी कारवाई है।

फैन को मुसकुराते हुए दी सेल्फी

ये विडियो भारत का नहीं है इस विडियो में देख सकते है अक्षय सामान्य व्यक्ति की तरह लंदन की सड़कों पर नजर आ रहे है। तभी इनकी नजर उस लड़े पर पड़ती है। जो उनके बिना परमिशन के विडियो रिकॉर्ड करने में लगा था। जिससे अक्षय उनके फोन छीनते हुए दिखते है। लेकिन वाद में फैन के साथ में फोटो क्लिक करवाकर लोगों का दिल जीत लिया है। ये विडियो हाल ही का बताया जा रहा है। लोग इस विडियो को देखकर जिस तरह से अक्षय ने बाद में फैन को फोटो की अनुमानित दी है। लोग उनके तारीफ कर रहे है।

लोगों ने क्या कहा

विडियो देख लोग विना परमिशन के विडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को गलत बता रहे है। एक ने लिखा ‘वे ब्रेक पर है शूटिंग नहीं यार उसे जीने दो’ एक ने लिखा ‘ये गलत है उसे जीनो दो’ जबकि एक ने लिखा आपने उनका मन कैसा बदला’ एक यूजर ने लिखा ‘किसी की अनुमति के बिना विडियो रिकॉर्ड नहीं करते’

अक्षय कुमार की आगामी फिल्में

आगामी प्रोजेक्ट पर बात करें तो, वे इस साल बीतें महीनो में तीन फिल्मों में नजर आ चुके है। अब वे ‘वेलकम टू द जंगल, जिसमे कई कलाकार है। इसके बाद जॉली एलएलबी 3 जिसमे अरशद वारसी भी है। और भूत बंगला तो वही हेरा फेरी 3, हैवान जैसी फिल्मों में नजर आएगे, हालांकि अक्षय कुमार की ये फिल्म ज्यादा 2026 में रिलीज होगी है। कुछ फिल्मों की रिलीज डेट कंफ़र्म नहीं है। जॉली एलएलबी 3 और वेलकम 3 को इस साल रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment