Akshay Kumar: इस समय हाउसफुल 5 (Housefull 5) खूब सुर्खियों में है फिल्म ने 2 दिनों में जबरदस्त कारोंबार कर लिया है लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार का एक विडियो सामने आया है जहा वे सामान्य क्रिएटर की तरह लोगों से हाउसफुल 5 के रिव्यू पूछ रहे है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति उन्हें पहचान नहीं पाया है। क्योकि एक्टर ने मास्क लगा रखा था। ये विडियो वायरल हो चुका जहा लोग अक्षय की इस हरकत से फैंस अपने आप को खुशनसीब नहीं मान रहे है।
हाउसफुल 5 का रिव्यू लेने के लिए पहुंचे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की मूवी ने शुरुआत से ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। जबरदस्त रिव्यू की बजह ये फिल्म महज दो ही दिनों में 50 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। जो उनकी पिछली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के पहले हफ्ते के टोटल कलेक्शन से काफी ज्यादा है। जो दिखाता है कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म हिट की तरफ बढ़ चुकी है। जिसकी बजह फिल्म में 2 एंडिंग का भी होना है जो दर्शको को काफी पसंद आ रहा है। लोग सिनेमाघरों से बाहर हाउसफुल 5 को अच्छा रिस्पांस देते नजर आ रहे है।
फ़िहलाल अक्षय कुमार जिसमे वे एक वायरल वीडियो में लोगों से अपनी हाउसफुल 5 का रिव्यू पूछते नजर आ रहे है। हैरानी की बात है कि, किसी ने भी खिलाड़ी कुमार को पहचाना नहीं है। वे बड़ी ही आराम से एक आम कंटेन्ट क्रिएटर की तरह लोगों से अपनी फिल्म का हाल पूछते नजर आ रहे है।
अक्षय कुमार को किया सभी ने इग्नोर
हाउसफुल 5 6 जून को रिलीज हुई थी। जिसे जनता पसंद भी कर रही है ऐसे में अक्षय कुमार भी अपनी टीम के साथ हाउसफुल 5 का हाल पूछने के लिए सिनेमाघरों में जा पहुंचे, ऐसे में पिक्चर खत्म होते ही जैसे ही सिनेमा प्रेमी थिएटर से बाहर निकले तो, खुद अक्षय कुमार मास्क पहने हुए दर्शकों से हाउसफुल 5 के रिव्यू पूछने लगे है। जहा किसी ने एक्टर को पूरे तरह से इग्नोर किया तो वही लगभग सभी लोगों ने फिल्म को अच्छ बताया है।
हालांकि किसी भी व्यक्ति को अक्षय की पहचान नहीं हो पाई है वे बड़ी आराम से एक आम कंटेन्ट क्रिएटर के तौर पर लोगों से अपनी फिल्म का हाल पूछ रहे है। लेकिन किसी ने भी न तो उनकी आवाज पहचानी और न ही उन्हें थोड़ा बहुत शक हुआ है। लोगों ने एक्टर के सामने फिल्म की पॉज़िटिव प्रतिक्रिया दी है।
विडियो देखकर फैंस ने किए ढेर सारे कमेन्ट
बता दे कि, अक्षय के इस विडियो को देखकर फैंस अपने आप को खुशसीब नहीं मान रहे है। एक यूजर ने लिखा ‘काश अप चंडीगढ़ में होते है’ एक ने लिखा ‘इनको पता नहीं ये गंगाधर ही शक्तिमान है’ तो वही एक ने लिखा ‘हमारे टाइम पर क्यू नहीं आते पाजी’ एक यूजर ने कहा ‘अरे भाई कोई तो अक्षय को पहचानो’ ये विडियो एक्टर ने इंस्टा पर शेयर किया है।
2 दिन में मिला हिट का संकेत
मल्टीपल कलाकारों से सजी इसने 2 दिन मे ही हिट के संकेत दे दिए है। क्योकि फिल्म ने 2 दिनों से 56 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। और अभी आज का दिन बाकी है जहा पर ये और बड़ा धमाका कर सकती है। माना जा रहा है कि, हाउसफुल 5 एक बड़ी हिट फिल्म होंगी।
ये भी पढ़े…