Housefull 5 Digital Rights Price: हाउसफुल 5 रिलीज से पहली की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Housefull 5 Digital Rights Price: हाउसफुल 5 का बज दर्शक के बीच में तगड़ा बना हुआ क्योकि अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बल्कि कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है जिस पर सभी की नजर टिकी हुई है खास कर इसकी कमाई को लेकर लेकिन रिलीज से पहले इसके कमाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। क्योकि इस कॉमेडी फिल्म की राइट्स कई करोड़ो रुपये के बिक चुके है जो 100 करोड़ से भी ज्यादा है।

Housefull 5 Digital Rights Price

अक्षय कुमार की अगली और तीसरी फिल्म को लेकर हर कोई इंतेजार में एक्टर की हाउसफुल 5 ने शानदार माहौल बना रखा रहा है जो कामयाब की तरफ लेकर जा सकती है। क्योकि फैंस इसकी पांच वीं किस्त देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रही है। जिसने सबसे ज्यादा दर्शको को हाउसफुल 5 के 2 किलर वाली निर्माता की स्ट्रेटजी ज्यादा पसंद आई है। जिससे और ज्यादा उत्साहित हो चुके है जो 6 जून को सब कुछ साफ होने वाला है। फ़िहलाल इसके कलेक्शन को लेकर भी तरह की भविष्यवाणी सामने आई है।

ऐसेमें अब ताजा खबर सामने आई है जिससे इसने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है दरअसल इसके सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स को लेकर रिपोर्ट सामने आई है जहा से 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी हैं। आइए जानते कितने बिके है इसके राइट्स

Housefull 5 Digital Rights Price
Housefull 5 Digital Rights Price (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

हाउसफुल 5 के सभी राइट्स बिके है इतने करोड़ में

हाउसफुल 5 इस समय खबरों में बनी हुई ऐसे में इसी बीच में ऐसे में इसके राइट्स को लेकर खबरे सामने आई है दरअसल कई रिपोर्ट के अनुसार हाउसफुल 5 के सभी राइट्स 135 करोड़ रुपये में बिक चुके है। जिसमे डिजिटल राइट्स और टीवी पर दिखाने वाले राइट्स और म्यूजिक राइट्स भी शामिल है।

357 करोड़ से है बनी है फिल्म

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का बजट बहुत ज्यादा बताया जा रहा है जो करीब 375 करोड़ रुपये का है। जो बेहद ही ज्यादा है। ऐसे में 135 करोड़ रुपये राइट्स बेचकर बजट की थोड़ी रिकवरी कर ली है। बता दे कि, ये फिल्म एडवांस बुकिंग के मध्याम से भी पैसे कमा रही जिसकी कमाई यहा से 6.25 करोड़ की हो चुकी है।

अक्षय कुमार की होंगी सबसे बड़ी रिलीज

खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म को काफी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है जिसकी संख्या 500 है यानि ये मूवी 5 हजार स्क्रीन पर दस्तक देगी जिससे उम्मीदें लगाई जा रही है हाउसफुल 5 पहले रिकॉर्ड कलेक्शन करेंगी जो 30 करोड़ के आसपास हो सकता है। फ़िहलाल देखना होंगा साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित हाउसफुल 5 इस शुक्रवार को कितना बड़ा कारनामा करने वाली हैं। जो देखना दिलचप्स होंगा।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment