अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म को लेकर हर कोई एक्साइटेड क्योकि ये फिल्म एक्शन जॉनर की नहीं बल्कि हिट फ्रैंचाइजी हाउसफुल की अगली किस्त Housefull 5 होंगी जो कॉमेडी से भरपूर और रोमांचक कहानी के साथ पेश की जाएंगी, जिसकी रिलीज डेट ज्यादा दूर नहीं ऐसे मे इसके ट्रेलर को लेकर खबरे सुर्खियों मे जो सभी का ध्यान खीचे हुए हैं।

हाउसफुल 5 का है बेसब्री से इंतेजार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के रूप प्रसिद्धि हासिल कर चुके अक्षय कुमार जिनकी पिछलो मूवीज ने कमाई के लिहाज से कुछ खास नहीं किया है हालांकि फिल्म की कहानी और अक्षय की परफॉरर्मेंस शानदार रही थी। जनवरी मे रिलीज हुई स्काई फोर्स कुछ ऐसी ही रिव्यूज मिले थे पर बिजनेस के लिहाज से कुछ बड़ा नहीं कर पाई थी। ऐसे मे एक्टर की निगहे हाउसफुल 5 पर है जो अभी से ही ब्लॉकबस्टर होने का वादा का रही है। दरअसल फैंस इस कॉमेडी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे है ऐसे मे इसके ट्रेलर की खबरे जोरो शोरा पर है।

हाउसफुल 5 का ट्रेलर कब होंगा रिलीज

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ होने वाली है ऐसे मे उनके फैंस इसकी झलक या पोस्टर के लिए उताबले पिछले कई समय से रहे है लेकिन निर्माता साजिद नाडियाड वाला ने हाउसफुल 5 का अनाउंसमेंट पोस्टर के बाद किसी भी एक्टर का लुक रिवील नहीं किया गया है जो दिखाता है कि, निर्माता फिल्म को लेकर कितनी गोपनीयता बरत रहे हैं। यही बात जो दर्शको के बीच मे फिल्म की हाइप बढ़ाने का काम रही है।

अक्षय के फैंस जल्द से जल्द इसकी फिल्म से जुड़ी झलक देखने के लिए काफी उत्सुख है लेकिन अब खबरे इसके ट्रेलर को लेकर सुर्ख़ियो मे है ऐसे कई रिपोर्ट मे बताया गया है कि, हाउसफुल 5 का ट्रेलर थिएटर मे सिकंदर के साथ अटैच होने वाला है। जी हा अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का ट्रेलर सिकंदर की रिलीज डेट 28 तारीख को रिलीज किया जाएंगा, जो सिनेमाघरों मे बैठे दर्शको को और ज्यादा एक्साइटेड कर देगा, फ़िहलाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, पर लगभग ऐसा ही होने वाला हैं।

पहले भी हो चुका ऐसा कई बार

जानकारी के लिए बता दे कि, इससे पहले कई फिल्म मेकर इस तरह का काम कर चुके हैं दिसंबर 2024 मे रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ के रिलीज के दिन मैडॉक फिल्म्स वालो ने सनी देओल की ‘जाट’ का टीजर पुष्पा 2 के साथ अटैच किया था। जिससे फिल्म की हाइप और बढ़ गई थी। ऐसे मे निर्माता साजिद नाडडियाड भी यही स्ट्रेटजी अपनाने जा रहे है वे सिकंदर के साथ 28 मार्च को हाउसफुल 5 का ट्रेलर थिएटर मे रिलीज कर सकते हैं।

कब होंगी रिलीज

इसे 6 जून को रिलीज किया जाएंगा, बता दे कि, हाउसफुल 5 तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित हाउसफुल फ़्रेंचाइजी का 5 वां पार्ट है जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला है जिसमे कई कलाकारो नजर आएंगे, अक्षय कुमार, संजय दत्त अभिषेक कपूर तो वही रितेश कपूर श्रेयश तलपड़े जैसे अन्य एक्टर नजर आएंगे, साथ ही जैकलीन फर्नाडीज़, ईशा गुप्ता समते सोनम बाजवा भी नजर आएंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment