Qayamat Song: एक के बाद एक बढ़े स्तर पर शूट किए गए हाउसफुल 5 के बड़े बजट के सॉन्ग एक के एक रिलीज होते नजर आ रहे है। क्योकि जो विवाद था वो अब खत्म हो चुका है जिससे निर्माता अपने इस महंगी फिल्म का जबरदस्त माहौल सेट करने में लगे क्योकि रिलीज का समय ज्यादा नहीं बचा है ऐसे में एक और सॉन्ग रिलीज होना जा रहा है। दरअसल हाउसफुल 5 का नया सॉन्ग ‘कयामत’ टीजर रिलीज हुआ हैं।
हाउसफुल 5 के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज
Video Credit: T-Series
टीजर के बाद अक्षय कुमार और फिल्म मेकर इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर से पहले इसके सभी गाने के रिलीज करने चाहते है। जहा अब तो इसके 2 गानों ने पहली ही सोशल मीडिया पर धमाका किया था। जो आज भी तेजी से व्युज बटोर रहा है ऐसे में अब इसका नया सॉन्ग ‘कयामत’ रिलीज होने वाला है। जिसका रोमांटिक टीजर रिलीज हो चुका हैं।
कल होंगा ‘कयामत’ सॉन्ग रिलीज
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिर से हाउसफुल 5 का नया गाना ‘कयामत’ सॉन्ग लेकर आ रहे है। जिसका रोमांटिक टीजर आज रिलीज हो चुका है। जिसमे अक्षय कुमार रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ खूबसूरत लोकेशन में हैंडसं लुक के साथ नजर आ रहे है। हाउसफुल 5 का ‘कयामत’ सॉन्ग कल 24 मई को T-Series यूट्यूब पर रिलीज होंगा।
कयामत गाने के बारें में
बता दे कि, कल रिलीज होने वाला रोमांटिक गाना ‘कयामत’ के लिरिस्क SOM के हैं जिसे नीरज श्रीधर, श्रुति धस्माना ने गया है। जिसके कोरियोग्राफर आदिल शैख है। दर्शक गाने में खूबसूरत लोकेशन और तीनों कलाकारों के हैंडसम लुक के तारीफ़ कर रहे है।
हाउसफुल 5 का है तीसरा सॉन्ग है।
बता दे कि, अक्षय ये फिल्म 6 जून को रिलीज होंगी इसका ट्रेलर से पहले 2 गाने ‘लाल परी’ और ‘दिल ए नादान’ सॉन्ग पहले ही रिलीज हो चुका हैं। जिन्हें खूब प्यार मिला हैं। ऐसे में ये तीसरा गाना होने वाला हैं। हालांकि हाउसफुल 5 का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हो पाया जो 27 मई जारी हो सकता है।
ये भी पढ़े…