Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय कुमार की फिल्म ने 23 दिन में कमाया जबरदस्त मुनाफा, जानिए रिपोर्ट

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 23: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) को रिलीज हुए लगभग 23 दिनों का समय हो चुका है। इन 23 दिनों में अक्षय-अरशद वारसी की फिल्म ने अपने बजट को पार कर लिया है। चलिए जानते है फिल्म अभी तक कितना प्रॉफ़िट कमा चुकी है। साथ ही आज 23वें जॉली एलएलबी 3 कितनी कमाई कर कर रही है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection- बजट को कर चुकी पार

खिलाड़ी कुमार की ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमे कॉमेडी के साथ एक रियल घटना भी दिखाई गई है। जो उत्तर प्रदेश के एक गाँव की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाती है। सिनेमा प्रेमियों को जॉली एलएलबी 3 पिछले 2 पार्ट की तरह इंप्रेस करने में कामयाब रही है। जिससे फिल्मने न केवल बजट रिकवर किया है बल्कि प्रॉफ़िट भी कमा रही है।

ऐसे में ये कहाना सही रहेंगा अगर कांतारा चैप्टर 1 रिलीज नहीं होती है। तो Akshay Kumar की ये फिल्म अब तक भारत से 130 करोड़ के पार चली जाती। लेकिन इस नई फिल्म के कारण जॉली एलएलबी 3 बीते कुछ दिनों से कलेक्शन लगातार गिरता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़े… Haiwaan First Look: अक्षय कुमार की हैवान फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, विलने अवतार में दिखें खौफनाक

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 23

Akshay Kumar (Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 23 की रिपोर्ट)

आज जॉली एलएलबी 3 का 23वां दिन है। फिल्म के कलेक्शन में 18वें दिन से लगातार गिरावट आ रही है। जिसका कलेक्शन 50 लाख तक भी नहीं आ पा रहा है। आज भी शुरुआत प्रदर्शन को देखकर जॉली एलएलबी 3 23वें दिन थोड़ी उछाल के साथ 60 से 65 लाख को टच कर सकती है। बता दे कि, सेकनिल्क के अनुसार सुबह 8 बजे तक ये फिल्म 0.0 करोड़ कमा चुकी है।

ये भी पढ़े…Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 22: अक्षय की जॉली एलएलबी 3 ने सलमान की सिकंदर को पछाड़ा जानिए 22वें दिन की कमाई

इतना प्रॉफ़िट कमा चुकी फिल्म

कांतारा चैप्टर 1 के कारण इसका कलेक्शन भले ही कई दिनों से खाफी कम आ रहा है। लेकिन रोजाना निराशाजनक कमाई के साथ ये फिल्म लाभ कमा रही है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म पर लागत महज 80 करोड़ की आई है। परंतु भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म इस बजट को काफी दिन पहले रिकवर कर चुकी है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 ने 23 दिनों 110.86 करोड़ जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 161 करोड़ रुपये कमाए।

ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म अपने बजट (80 करोड़) से 80 करोड़ से अधिक मुनाफा कमा चुकी है। जो एक हिट की कैटेगरी में आता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म पर लागत 120 करोड़ की बताई गई किन्तु फिर भी ये 40 करोड़ से अधिक मार्जन कमा चुकी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment