Jolly Llb 3 Trailer Launch Vote: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म जॉली एलबीबी 3 जो फिर से चर्चा में आ चुकी है। हालांकि टीजर के बाद से ही ये सुर्खियों में है। किन्तु अब ट्रेलर को लेकर इसने दर्शकों के बीच में शानदार माहौल बना दिया है। जिससे अब ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार है। दरअसल हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने एक छोटा से विडियो शेयर किया था। जिसमे ट्रेलर लॉन्च को लेकर बात कही गई थी। जिसमे एक्टर ने लोगों से पूछा था आखिर ट्रेलर मेरठ या कानपुर कहा रिलीज होना चाहिए, चलिए जानते है कहा हो रहा ट्रेलर रिलीज
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कानपूर या मेरठ आखिर कहा होगा रिलीज
सितंबर में कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। इन फिल्मों की रिलीज़ की तैयारी जल्द शुरू होने वाली है। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों सुपरस्टार अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 की है। जिसने शानदार माहौल बना रखा है। हालांकि अभी ट्रेलर जारी नहीं हुआ है। किन्तु दर्शकों के उत्सुकता के कारण इंटरनेट पर जॉली एलएलबी 3 ट्रेंड में है। हाल ही में अक्षय ने छोटा सा मजेदार विडियो इंस्टा पर शेयर किया है।
जिसमे फिल्म के दो प्रमुख कलाकार आपस में बहस करते नजर आ रहे है। जिसकी बजह ट्रेलर की लॉन्च लोकेशन अक्षय कुमार जहा ट्रेलर को कानपुर में लॉन्च करने के लिए जज से कह रहे है जबकि अरशद वारसी मेरठ में लॉन्च को लेकर ऐसे में अब संभावित ट्रेलर की रिलीज लोकेशन आ चुकी है।
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर होगा कानपुर में रिलीज?
दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर कानपुर में लॉन्च के लिए तैयार है। ऐसे हम प्रशंकों के वोट के कारण है। दरअसल अधिकतर दर्शक Jolly Llb 3 को Kanpur में Release करने के लिए सबसे ज्यादा Vote कर रहे है। एक्टर ने सोशल मीडिया यूजर से ट्रेलर रिलीज का स्थान चुनने को कहा था, मेरठ या कानपुर ऐसे अब सबसे ज्यादा फैंस कानपुर में ट्रेलर को रिलीज करने के लिए सजेस्ट कर रहे है। जिससे कानपुर में ज्यादा रुचि के कारण जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर इसी शहर में जमीनी स्तर पर लॉन्च हो सकता है।
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कब होगा रिलीज
ट्रेलर के लिए फैंस उत्साहित है। जो जल्द सामने आने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ी की इस फिल्म का ट्रेलर सितंबर के पहले हफ्ते में यूट्यूब पर रिलीज हो सकता है। हालांकि ये अधिकारिक जानकारी है। लेकिन रिलीज डेट को देखते हुए जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर जल्द दो से तीन दिन के बीच रिलीज़ होगा।
फिल्म के बारें में
ये फिल्म सुभाष कपूर की से निर्देशित की गई है। जिसमे इस फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल एक्टर को भी कास्ट किया गया है। दरअसल अरशद वारसी की तीसरे पार्ट में एंट्री हुई दूसरे पार्ट में उनकी जगह अक्षय कुमार ने ली थी। हालांकि फ्रेंचाइजी की शुरुआत वारसी से हुई थी। वे इसके शुरुआती किस्त में नजर आए थे। तो वही दूसरे पार्ट की तरह हुमा कुरेशी पुष्पा मिश्रा के रोल में अक्षय की पत्नी के रोल में दिखने वाली है। साथ ही सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर भी है। ये फिल्म स्टार स्टुडियो 18 द्वारा निर्मित 19 सितंबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़े…
- 5 September Movie Release: सिनेमा प्रेमियों के लिए 5 सितंबर है खास जानिए नई फिल्मों की डिटेल
- War 2 Box Office Collection Day 20: फिल्म की कमाई आ चुकी लाखों में जानिए वॉर 2 के 20वें दिन का कलेक्शन
- Coolie Box Office Collection Day 20: कमाई में आई भारी गिरावट में जानिए कुली के 20वें दिन के कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
