Kesari Chapter 2 Trailer: सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) इस साल की मच अवेटेड फिल्मों मे से एक है फिल्म के टीजर ने जो उत्सुकता पैदा थी उसने ट्रेलर के लिए काफी एक्साइटेड कर दिया था। ऐसे मे फायनली केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगा, जी हा ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि, ये आपको पलक झपकने का मौका भी नहीं देंगा, आइए जानते केसरी 2 के ट्रेलर की महत्वपूर्ण जानकारी के बारें मे
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
अक्षय कुमार हर तीन महीने बाद फिल्म लेकर आते है ये परंपरा एक्टर पिछले कई साल निभाते हुए नजर आ रहे है। ऐसे मे जनवरी मे फिल्में रिलीज होने के बाद अक्षय केसरी चैप्टर 2 लेकर आ रहे है। जिसको लेकर दर्शक उत्साहित है जिसकी बजह इतिहासिक कहानी है जो रोंगटे खड़े करने वाली हैं। जिसके ट्रेलर को लेकर फैंस काफी इंतेजार मे हैं आज 3 अप्रैल को Dharma Productions यूट्यूब चैनल पर केसरी 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर निकला जबरदस्त
इसके टीजर को दर्शको की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। ऐसे मे आज ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमे अक्षय कुमार फिर से शानदार परफॉरर्मेंस दिखाते हुए नजर आ रहे है। ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है खास कर अक्षय कुमार के डायलॉग जो अन्य फिल्मों की तरह सस्ते नहीं हैं उनके द्वारा बोले डायलॉग जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दे कि, ट्रेलर की शुरुआत अदालत से शुरू होती जहा अक्षय कुमार एक वकील के तौर पर जनरल डायर से जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारें मे सवाल पूछते है। जहा उनकी एक्टिंग देखने लायक थी। जिसके बाद गोलीबारी का सीन दिखाया गया है। जिसमे खून से लतपत लोग तड़पते हुए नजर आ रहे है जिसके बाद अनन्या पांडे की झलक दिखाई जाती है। लेकिन इसके बाद ट्रेलर मे आर माधवन की एंट्री होती है। जिसमे वे अक्षय कुमार के खिलाफ नजर आ रहे है। फ़िहलाल केसरी 2 का ट्रेलर लोगो की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। जिसने फैंस की एक्साइमेंट को बढ़ा दिया है।
केसरी चैप्टर 2 की कहानी क्या हैं
जानकारी के लिए बता दे कि, ये फिल्म असल घटना से प्रेरित है जिसमे अक्षय कुमार वकील के रोल मे सी शंकरन नायर के रोल मे है। जिन्हों ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को दुनिया के सामने के लिए अंग्रेज़ो के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे, आर माधवन और साथ मे हॉलीवुड एक्टर भी नजर आने वाले है। जिसे कारण सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे है।
केसरी चैप्टर 2 कब होंगी रिलीज
अक्षय कुमार की ये फिल्म सनी देओल की जाट के बाद रिलीज होने वाली है जिसके बीच मे एक हफ्ता का समय बचा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार केसरी चैप्टर 2 को 18 अप्रैल को रिलीज होंगी। तो वही जाट को 10 अप्रैल को। ऐसे मे देखना होंगा इस बार अक्षय कुमार केसरी 2 से ऑडीयंस को सिनेमाघरों मे कितना खीछ पाते हैं। ये तो 18 अप्रैल को पता चलने वाला हैं।
- Jaat Budget: सनी देओल की जाट का बजट आया सामने गदर 2 से काफी ज्यादा
- Jaat Budget: सनी देओल की जाट का बजट आया सामने गदर 2 से काफी ज्यादा
- Sikandar Box Office Collection Day 5: सिकंदर की कमाई मे आई गिरावट मगर आज की कमाई चौकादेंगी
- Chhaava Box Office Collection Day 49: छावा आज 49 वे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचा रही बवाल