Akshay Kumar की ये फ्लॉप फिल्म ने रच दिया इतिहास, ओटीटी पर इन फिल्मों को किया पीछे

Khel Khel Mein Ott Views: थियेटर मे महा फ्लॉप लेकिन ओटीटी पर धमाल जी हा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘खेल खेल मे’ (Khel Khel Mein) नटेफ्लिक्स पर धमाका कर दिया हैं। ये फिल्म 10 की लिस्ट मे शामिल होकर अक्षय कुमार की ‘बड़े मिया छोटे मिया’ को पीछे कर दिया हैं।

खेल खेल में ने किया इन फिल्मों को पीछे

दोस्तों 15 अगस्त को स्त्री 2 और वेदा के साथ रिलीज होने वाली फिल्म ‘खेल खेल मे’ बॉक्स बॉक्स ऑफिस और पर काफी बूरी हालत हुई फिल्म के कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया था। ऑडीयंस ने इस फिल्म को थियेटर मे बिलकुल भी पसंद नहीं किया। जिस के कारण Akshay Kumar की इस फिल्म के मेकर्स का काफी नुकसान हुआ था।

लेकिन अब जब ये ओटीटी पर स्ट्रीम हुई तो, इसने धमाकेदार शुरुआत करके टॉप 10 की लिस्ट से बड़ी फिल्म को पीछे कर दिया हैं। आई जानते हैं खेल खेल मे टॉप 10 की लिस्ट मे कितने नंबर पर हैं साथ ही इसने कितनी फिल्मों को पछाड़ दिया हैं।

ओटीटी पर निकली सुपरहिट

15 आगत को रिलीज होने वाली Akshay Kumar की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी फ्लॉप निकली थी। लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर एंट्री लेकर सबको हैरान कर दिया हैं। जी हा दोस्तों खबरों के अनुसार ‘खेल खेल मे’ नेटफ्लिक्स पर अपने एक हफ्ते के अंदर 4 मिलियन व्यूज बटौर लिए हैं। और 8.7 मिलियन घंटे देखी गई हैं। जो इस कॉमेडी फिल्म के लिए एक धमाकेदार रिस्पांस हैं।

इसी के साथ ये ग्लोबल ट्रेंडिंग पर 4 नंबर पर पहुंचकर अक्षय कुमार ने अपनी ही इस साल रिलीज हुई ‘बड़े मिया छोटे मिया’ को नेटफ्लिक्स पर पीछे कर दिया है। ‘बड़े मिया छोटे मिया’ ने 2.9 मिलियन व्यूज हासिल किए थे अपने पहले हफ्ते मे।

अक्षय कुमार ने किया इन फिल्मों को बाहर

‘खेल खेल मे’ ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को टॉप 10 से बाहर कर के कई फिल्म को पीछे कर दिया हैं। इनमे महाराज, शैतान और सेक्टर 36 साथ ही फिर आई हसीना दिलरुबा को भी पीछे करके अक्षय कुमार की ये फिल्म 4 मिलियन व्युज के साथ बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट मे नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लिस्ट मे छटे स्थान पर आ गई हैं।

नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 हिन्दी फिल्में

अक्षय कुमार की ‘खेल खेल मे’ छठे नंबर पर इसके अलाबा नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 की लिस्ट मे जगह बनाने वाली हिन्दी फिल्मों की लिस्ट दी गई हैं। जिसमे व्यूज भी शामिल है।

स्थान फिल्म टाइटल व्युज
1 एनिमल 6.2 मिलियन व्यूज
2 फाइटर 5.9 मिलियन व्यूज
3 डंकी 4.9 मिलियन व्यूज
4 कल्कि 2898 एडी (हिन्दी)4.5 मिलियन व्यूज
5 द ग्रेट ऑफ ऑल टाइम 3.8 मिलियन व्यूज
6 फिर आई हसीना दिलरुबा 4 मिलियन व्यूज
7 सेक्टर 36 3.7 मिलियन व्यूज
8 शैतान 3.6 मिलियन व्यूज
9 महाराजा 3.2 मिलियन व्यूज
10 मर्डर मुबारक 3.2 मिलियन व्यूज

बता दे की Akshay Kumar की इस फिल्म ने अपने लाइफटाइम मे रिपोर्ट के अनुसार महज 56 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। जिसका बजट 100 करोड़ रुपये था। लेकिन कई बार कहते है न समय खराब हो तो फिल्म कितनी ही अच्छी हो तो, चल नहीं पाती ठीक अक्षय कुमार के साथ हुआ हैं। उनकी ‘खेल खेल मे’ ने ओटीटी पर इतिहासिक शुरुआत कर दी हैं। अब देखना होंगा की ये फिल्मे और कितने आगे तक जा सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment