अक्षय कुमार की Kesari 2 को लेकर एक आया बड़ा अपडेट

Kesari 2: 21 मार्च अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए बेहद स्पेशल है क्योकि इस दिन खिलाड़ी कुमार की केसरी रिलीज हुई थी फिल्म शानदार कमाई के साथ ही एक्टर ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी। ऐसे मे आज 6 साल पूरे होने पर उन्होंने जश्न मनाया है दरअसल अक्षय ने केसरी को 6 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे केसरी 2 का अध्याय भी छुपा हुआ हैं।

अक्षय कुमार ने किया Kesari 2 की तरफ इशारा

सुपरस्टार अक्षय कुमार जिन्हों ने 2020 से पहले बैक टू हिट फिल्में दी है उसी मे से एक है केसरी थी जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था इसके डायलॉग और एक्शन साथ ही 21 सैनिकों की रोंगटे खड़े करने वाली कहानी जिनकी वीरगाता को फिल्म मे शानदार तरह से पेश किया गया था। ऐसे मे इसकी सफलता के बाद निर्माता ने ‘केसरी चैप्टर 2’ का अनाउंसमेंट किया गया था जो जल्द ही रिलीज होने वाला है।

फ़िहलाल अक्षय कुमार के एक पोस्ट ने दर्शको को फिर से केसरी 2 के लिए एक्साइटेड कर दिया है। दरअसल 21 मार्च 2019 मे रिलीज हुई केसरी ने आज 6 साल पूरे लिए है ऐसे मे 6 साल पूरे होने पर एक्टर ने जश्न मनाया है। साथ ही केसरी 2 का इशारा भी दिया हैं।

जल्द आएंगा केसरी 2 का अध्याय

दरअसल अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर केसरी को 6 साल पूरे होने पर एक पोस्ट की है। जिसमे उन्हों ने इशारों-इशारों मे ही केसरी 2 के बारें मे बताया है हालांकि उन्हों ने फिल्म का नाम नहीं लिया है लेकिन ये जरूर कहा कि, जल्द होंगा एक नए अध्याय का जश्न इस पढ़कर यही लग रहा है कि, जल्द ही केसरी चैप्टर 2 को लेकर नया अपडेट आने वाला है। या फिर कोई टीजर रिलीज हो सकता है।

18 अप्रैल को रिलीज होंगी केसरी 2

बता दे कि, कथित तौर पर केसरी 2 की रिलीज डेट 18 अप्रैल 2025 है। जी हा यानि अगले महीने केसरी 2 सिनेमाघरों मौजूद रहेंगी। ऐसे मे संभावना है कि, जल्द ही केसरी 2 मे से कुछ न कुछ रिलीज हो सकता है चाहे वो अक्षय कुमार का लुक हो या इसका टीजर, या फिर कुछ और, फ़िहलाल उनकी इस पोस्ट ने फैंस को खुस कर दिया है।

केसरी से बिलकुल अलग होंगा केसरी 2

2019 मे रिलीज हुई केसरी जो सारागढ़ी लड़ाई पर बनाई गई थी फिल्म मे 21 सिखो की वीरता को दिखाया गया था। जिसमे उन्हों ने दस हजार अफगान सैनिकों के साथ युद्ध किया था। फिल्म मे अक्षय कुमार ‘हवलदार ईशर सिंह’ की भूमिका मे थे। लेकिन केसरी 2 उनका रोल इससे काफी अलग होने वाला हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित होंगी।

जिसमे अक्षय कुमार ‘सी शंकरन नायर’ के रोल मे जो एक वकील और एक नेता थे। केसरी 2 मे उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन होंगे। जबकि इसका निर्देशन कारण सिंह त्यागी ने किया हैं। फ़िहलाल देखना दिलचप्स होंगा अक्षय कुमार केसरी 2 से क्या रिवील करते है। जो जल्द ही साफ होने वाला हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment