Akshay Kumar के फैंस के लिए के और गुड न्यूज़ आ रही है। की ‘भूत बंगला’ के बाद उन्हों ने एक और नई फिल्म साइन कर ली हैं। जिसका नाम ‘तिरंगा’ हैं। और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। आइए जानते हैं। इसके बारें में
दोस्तों अक्षय कुमार इन दिनों ‘भूत बंगला’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। क्योकि वें 14 साल बाद बेहतरीन डायरेक्टर प्रिय दर्शन काम करने जा रहे है। लेकिन इसी बीच एक और खबर आ रही हैं। जो ये है की अक्षय कुमार ने एक और फिल्म साइन की है। जिसका नाम ‘तिरंगा’ जिसका डायरेक्शन करने वाले हैं। संजय पूरण सिंह हैं।
जो की 1994 में रिलीज हुई ‘तिरंगा’ का सिक्वल नहीं बल्कि एक ओरिजनल कहानी होंगी। बता दे की बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की ‘तिरंगा’ को इसी साल 2024 के लास्ट में ये फिल्म फ्लोर पर जाएंगी। ऐसे में अक्षय के फैंस के लिए ये गुड न्यूज़ है।
अक्षय की आने वाली फिल्म की अपडेट
दोस्तों ये किसी भी फिल्म का रिमेका नहीं होंगी बल्कि एक जबरदस्त कहानी होंगी जिसका डायरेक्शन बेहतरीन डायरेक्टर संजय पूरन सिंह करेंगे जिन्हों ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उन्हों ने लाहौर और 72 हूरै जैसी शानदार फिल्म बनाई हैं। लाहौर के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड मिल चुका हैं। निर्देशक के तौर पर ऐसे में अब उनके डायरेक्शन बनने जा रही ‘तिरंगा’ भी एक बेहतरीन फिल्म साबित होंगी।
अक्षय कुमार के साथ पहले वी कर चुके काम
बता दे की संजय पूरन सिंह पहले ही अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन वो फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई दरअसल वों ‘गोरखा’ फिल्म थी। जिसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो चुकी थी। लेकिन किसी कारण वस वो फिल्म पूरी नहीं बनी।
फ्लॉप फिल्में होने पर भी अक्षय को मिल रही हैं कई फिल्में
बता दे की अक्षय कुमार की बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। लेकिन अभी भी अक्षय कुमार का डायरेक्टरो और प्रोड्यूसर का काफी विश्वास बना हुआ हैं। फिल्मों को न चलाने के बाद भी उनके पास कई फिल्मे हैं। उन्होने ने इस तीन फिल्में सरफ़िरा, बड़े मिया छोटे मिया, और खेल खेल में की हैं। जो पूरी फ्लॉप फिल्में साबित हुई हैं। ऐसे में अक्षय कुमार को अपनी आने वाली फिल्मों पर काफी विश्वास हैं। उनकी आने वाली सभी फिल्में का ऑडीयंस के बीच में पहले से ही क्रेज बना हुआ है। क्योकि सभी बड़े फिल्में।
जिनमे से हाउसफुल फ़्रैंचाईजी का अगला पार्ट हाउसफुल 5 जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। तो वही वेलकम, स्काई फोर्स, सिंघम अगेन, और इसके अलाबा उनकी सबसे चर्चित फिल्म ‘भूत बंगला’ जिसको लेकर फैंस के बीच में पॉज़िटिव रिस्पांस देखा जा रहा हैं। तो ये वें फिल्म जो ऑडीयंस को पसंद आ गई तो अक्षय कुमार को एक ब्लॉकबस्टर कमबैक करा सकती हैं।
फ़िहलाल ‘तिरंगा’ की बात करें तो इस फिल्म को इसी साल के अंत में स्टार्ट कर दिया जाएंगा, लेकिन अभी तक ये कंफार्म नहीं हुआ की ये फिल्म किस बिषय पर आधारित होंगी। लेकिन जल्द ही मेकर्स इस फिल्म की ऑफिसियल अनाउंसमेंट करने वाले हैं।