Haiwaan: अक्षय कुमार और सैफ अली खान की हैवान का आउटडोर शेड्यूल कंप्लीट, वायरल हुई तस्वीरें

Haiwaan: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आगामी फिल्म जिसमे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 17 साल बाद स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले है। उनकी फिल्म ‘हैवान’ जिसका आउटडोर शेड्यूल पूरा हो चुका है। आइए जानते है ऑफिसियल जानकारी के बारें में

हैवान का आउटडोर शेड्यूल कंप्लीट

बॉलीवुड सुपरस्टार कई सालों बाद सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले है। ये फिल्म जबरदस्त रोमांचक थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जो एक हिट फिल्म का रिमेक है। कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने शूटिंग को लेकर जानकारी दी थी। ऐसे में 23 अगस्त को फ्लोर पर आने के बाद फिल्म पर तेजी से काम शुरू हुआ है यही कारण है कि, अक्षय की हैवान ने बहुत जल्द ही अपना आउटधूर शेड्यूल पूरा कर लिया है।

हैवान को लेकर नया अपडेट

दरअसल अक्षय कुमार की हैवान की शूटिंग खूबसूरत लोकेशन्स कोच्चि बागामोन और ऊटी में की जा रही थी। ऐसे में अब इन स्थानों पर फिल्म का शूट पूरा हो चुका है। इसकी जानकारी फिल्म के क्रू मेंबर की और से सोशल मीडिया पर दी गई है। साथ ही उन्होंने फिल्म की अगली शूटिंग कहा होने वाली इसकी भी जानकारी दी है।

हैवान फिल्म की नेक्स्ट लोकेशन्स

क्रू मेंबर ने X पर तीन फोटो साझा की है। जिसमे अक्षय कुमार साथ में सैफ अली खान ब्लैक चश्मे के साथ और एक्ट्रेस नजर आ रही है। तीनों ही तस्वीर एक ही जगह की है। फिल्म की अगली शूटिंग मुंबई में होंगी। यानि हैवान का अगला शेड्यूल मुंबई होने वाला है।

ऐसा फिल्म के क्रू मेंबर की और से कहा गया है। बता दे कि, इससे पहले भी हैवान फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर आई थी। जो अक्षय कुमार की और से शेयर की गई थी। जिसमे एक्टर सैफ और डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ मजेदार बात कर रहे थे। उसी दिन 23 अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें…Haiwaan Movie: अक्षय कुमार की हैवान फिल्म में Shriya Pilgaonkar की हुई एंट्री

हैवान फिल्म को कब किया जाएंगा रिलीज

अक्षय कुमार की हैवान की अनाउंसमेंट इसी साल कुछ महीने पहले मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने की थी। घोषणा के बाद इस फिल्म पर काम भी बहुत जल्द तेजी से हो रहा है। किन्तु फिल्म को रिलीज होने में फैंस को लंबा इंतेजार करना पड़ेगा। हालांकि अधिकारिक तौर निर्माता ने हैवान की रिलीज डेट नहीं बताई है किन्तु कथित तौर पर प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2027 मे मध्य रिलीज हो सकती है।

किस रोल में है अक्षय कुमार

ये फिल्म ‘ओप्पम’ की रिमेक होने वाली है। जिसका हिन्दी टाइटल हैवान है। अक्षय कुमार को इसमे एक हत्यारे का रोल प्ले करना है। जो अपने परिवार का बदला लेता है। जबकि सैफ इसमे अंधे केयरटेकर की भूमिका में है। इसमे श्रेया पिलगांवकर, बोमन ईरानी साथ में फिल्म के ओरिजनल एक्टर मोहनलाल भी नजर आ सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment