Akshay Kumar: जॉली एलएलबी 3 जबरदस्त कमाई कर रही है। जल्द ही फिल्म हिट होने वाली है। वही इसके अलाबा अक्षय कुमार अपनी नेक्स्ट फिल्म को लेकर भी चर्चा में जिस पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। ऐसे में उनकी इस फिल्म में एक साउथ के सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है।
Akshay Kumar की नई फिल्म में साउथ सुपरस्टार की हुई एंट्री,
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जिनकी इस वक्त जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा था। उनकी ये फिल्म कुछ दिनों में बजट पार कर लेगी। हालांकि एक्टर के पास कई अपकमिंग फिल्मों में जिसमे कुछ समय पहले अनाउंस हुई ‘हैवान’ भी है। इस फिल्म की घोषणा होते ही निर्माता ने बहुत जल्द ही काम शुरू कर दिया था। फिल्म में सैफ अली खाना भी जिन्हें फैंस अक्षय कुमार के साथ 17 साल बाद बड़े पर्दे देंखेगे, और सबसे बड़ी बात फिल्म को निर्देशक प्रियदर्शन है।
जिन्होंने अक्षय के साथ भूल भुलैया जैसी शानदार फिल्में बनाई है। ऐसे में अक्षय-प्रियदर्शन की इस फिल्म में एक साउथ सुपरस्टार शामिल हो चुके है। जिसकी एंट्री पर मुहर डायरेक्टर ने खुद लगाई है। डायरेक्टर से इंटरव्यू के दौरान Akshay Kumar और साउथ के बड़े सुपरस्टार मोहनलाल को लेकर को नई फिल्म बनाने के लिए पूछा गया था। ऐसे में डायरेक्टर का जबाव फैंस को खुस कर देने वाला है।
अक्षय कुमार के साथ होगे मोहनलाल
दरअसल प्रियदर्शन हाल ही में इंटरव्यू में दिखे है। उन्होंने फिल्मों को लेकर बात की है। जहा साफ कर दिया कि, अक्षय कुमार के साथ मोहनलाल ‘हैवान’ फिल्म में नजर आएगे। उन्होंने हैवान फिल्म में मोहनलाल के होने की बात कही है। हालांकि कौन सा किरदार उन्हें दिया जाएगा इसके लेकर डायरेक्टर ने खुलासा नहीं किया है। किन्तु मलयालम एक्टर हैवान में कैमियो के रोल में नजर आएगे। ऐसे में फैंस भी मोहनलाल को अक्षय की फिल्म में देखने के लिए और उत्साहित हो चुके होगे।
हैवान फिल्म की ओरिजिनल किस्त हुई थी हिट
दरअसल हैवान प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी ओप्पम का रिमेक है। इस फिल्म में सुपरस्टार प्रियदर्शन थे। 2026 की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म खूब पसंद आई थी। साथ ही रिपोर्ट के अनुसार मलयालम सिनेमा में बनी ये 65 करोड़ कमाकर हिट रही थी। एक्टर इसमे एक अंधे की भूमिका में थे।
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 18: बागी 4 नहीं संभाल रही जॉली एलएलबी 3 टक्कर जानिए टोटल कमाई
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 5: साउथ की हिट फिल्म मिराय को भी जॉली एलएलबी 3 ने किया पीछे, जानिए कमाई
- Kantara Chapter 1 Trailer: ऋषभ शेट्टी की कंतारा चैप्टर 1 निकला धमाकेधार, ट्रेलर देख लोगों ने कहा करेगी इतिहासिक कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।