Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी स्काई फोर्स को लेकर चर्चा मे है जिसे कल बड़े पर्दे रिलीज किया जाएंगा, लेकिन रिलीज से पहले अक्षय ने एक हालिया इंटरव्यू मे अपने फ्लॉप फिल्मों के कारण को बताया है, आइए जानते उन्हों ने फ्लॉप फिल्मों पर क्या कहा है।
Table of Contents
Akshay Kumar ने बताई फ्लॉप फिल्मों की बजह
फिल्मी दुनिया एक ऐसी जगह है जहा बड़े एक्टर भी संघर्ष करते है भले ही उन्हों ने पिछली फिल्मे उनकी कितनी बड़ी हिट क्यो न हो लेकिन आने वाली फिल्में के रिजल्ट के बारें मे उन्हें भी पता नहीं होता है ऐसे मे अक्षय कुमार जिन्हों ने कोविड से पहले या रोहित शेट्टी सूर्यावंसी से पहले कई लगातार हिट फिल्में दी है लेकिन अब उनका समय काफी खाराब चला रहा है
हालांकि इसके बावजूद भी तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते एक्टर के पास कई आगमी प्रोजेक्ट है। जिनका वज काफी ज्यादा है ऐसे मे उनकी नेक्स्ट फिल्म जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है फ़िहलाल उन्हों ने एक इंटरव्यू मे बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों का कारण बताया है।
2025 मे के शुरुआत मे सभी फिल्में हुई फ्लॉप
2025 का आगाज हो चुका है लेकिन साल के शुरुआत मे ही बॉलीवुड फिल्मों की खार्ब शुरुआत हो चुकी है जी हा अभी तक कई फिल्में रिलीज हुई जिसने अपने कलेक्शन से मेकर्स का काफी नुकसान किया है इनमे सोनू सूद की ‘फतेह, अजय देवगन की ‘आज़ाद’ तो वही कंगना रनौत की इमरजेंसी जिसकी तगड़ी हाइप के कारण भी ये सिनेमाघरों मे घुटने टेकने पर मजबूर हो रही है।
अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों की बजह ओटीटी को बताया
ऐसे मे अब अक्षय कुमार ने बॉलीवुड फिल्मों पर बात कही है उन्हों ने इसका कारण ओटीटी को बताया है जी हा उन्हों ने फ्लॉप होने की सबसे बड़ी बजह ओटीटी बताई, दरअसल एक्टर से भारतीय सिनेमा सिनेमा के मुश्किल के बारें मे जब पूछा गया तो, उन्हों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत को फिल्मों की कम कमाई का बड़ा कारण बताया है.
वे कहते है ‘मे कई लोगो के साथ मिलता हूं तो अक्सर वें कहते है हम इसे ओटीटी पर देखेंगे, उन्हों ने कहा कोविड के समय लोग फिल्म को घर पर ओटीटी पर देखने के लिए आदि हो चुके थे जिसके कारण दर्शक अब ओटीटी रिलीज डेट का इंतेजार करते है जो फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण है।
अक्षय की तीनों फिल्मों ने किया था खराब प्रदर्शन
तो कुछ इस तरह का बयान उन्हों ने दिया है आपको बता दे कि, 2024 मे अक्षय कुमार की तीन फिल्में रिलीज हुई जिसमे सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, और खेल खेल मे फिल्म रिलीज हुई थी लेकिन इन सभी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस खाफी खराब रही थी। जिसके कारण ये सभी फिल्में फ्लॉप रही हालांकि ओटीपी पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
फ़िहलाल कुछ भी इस समय अक्षय कुमार एक हिट फिल्में के लिए तरस रहे है ऐसे मे स्काई फोर्स को वें काफी गंभीरता के साथ ले रहे है उन्हें विश्वास है की इस फिल्म को सिनेमाघरों मे देखने के लिए दर्शक बड़ी तादाद के साथ आएंगे, लेकिन इसका पता कल चलेंगा क्योकि 24 जनवरी 2025 को इसे रिलीज किया जा रहा है। देखते इसकी शुरुआत कितने रुपये के साथ होती है।
- Sky Force Advance Booking Collection Day 1: स्काई फोर्स एडवांस बुकिंग रिपोर्ट डे 1
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 50: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 50 कितना रहा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।