Akshay Kumar Top 10 Movies Box Office Collection: जन्मदिन दिन पर जानिए अक्षय कुमार की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्में

Akshay Kumar Top 10 Movies Box Office Collection: आज बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जिनकी फिल्में हिट गारंटी मानी जाती थी। हालांकि पिछले चार-पांच साल से उनकी कई लगतार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन किया है। हालांकि इस साल फिल्मों की कमाई ठीक ठाक रही है। फ़िहलाल 2021 से पहले उनकी लगातार फिल्में हिट रही है। जिन्होंने कमाई के मामले में रिकॉर्ड भी बनाए है। आज उनका 58वां बर्थडे ऐसे में अक्षय के इस महत्वपूर्ण दिन पर हम उनकी दस ऐसी फिल्म लेकर आए है। जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

Akshay Kumar Top 10 Highest Grossing Movies

सुपरस्टार अक्षय कुमार जो साल में एक से अधिक फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते है। ऐसे में जब उनकी किस्मत सातवें स्थान पर पर थी। तब उन्होंने एक साल में लगातार हिट फिल्म देकर हिन्दी सिनेमा में रिकॉर्ड बनाया था। ये क्रम एक दो साल नहीं बल्कि कई सालों तक चला था। उस दौरान साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेता भी बने थे। ऐसे में ज्यादा सबसे अधिक कमाई करने वाली अक्षय कुमार की टॉप टेन फिल्में 2021 से पहले की है। चलिए जानते है।

अक्षय कुमार की टॉप टेन फिल्मों के नाम

अक्षय कुमार की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की सूची में सबसे पहले नाम तमिल फिल्म 2.0 को आता है। जो साल 2018 में आइ थी। हालांकि अक्षय इसमे सहायक रोल में थे। किन्तु ये उनके करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है। एस शंकर के डायरेक्शन में बनी इसमे रजनीकान्त लीड रोल में थे। इसके बाद उनकी लीड रोल फिल्म गुड न्यूज़ का नाम आता है। जो 2019 की रिलीज फिल्म थी। जिसमे दिलजीत दोसांझ करीना कपूर भी थी।

जिसके बाद टॉइलेट एक प्रे कथा, सूर्यवंशी, केसरी 2, हाउसफुल 4, OMG 2, मिशन मंगल, एयरलिफ्ट हाउसफुल 5 जैसी फिल्में शामिल है। जिन्होंने उनके करियर में सबसे अधिक कमाई की है। चलिए जानते है इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और साथ में बजट और रिलीज डेट की रिपोर्ट।

Akshay Kumar Top 10 Movies Box Office Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Akshay Kumar Top 10 Movies Box Office Collection

फिल्म का नामहिन्दी नेट कलेक्शनवर्ल्डवाइड कलेक्शनबजटरिलीज डेट
2.0190 करोड़675 करोड़ रुपये540 करोड़ रुपये2018
गुड न्यूज़205 करोड़ रुपये317 करोड़ रुपये105 करोड़ रुपये2019
टॉइलेट एक प्रेम कथा134 करोड़ रुपये314 करोड़ रुपये70 करोड़ रुपये2017
सूर्यवंशी195 करोड़ रुपये300.5 करोड़ रुपये160 करोड़ रुपये2021
हाउसफुल 5208 करोड़ रुपये292 करोड़ रुपये160 करोड़ रुपये2019
मिशन मंगल203 करोड़ रुपये290 करोड़ रुपये95 करोड़ रुपये2019
एयरलिफ्ट128 करोड़ रुपये227 करोड़ रुपये60 करोड़ रुपये2016
हाउसफुल 5225 करोड़ रुपये2025
ओएमजी 2150.4 करोड़ रुपये220 करोड़ रुपये65 करोड़ रुपये2023
रुस्तम127 करोड़ रुपये218 करोड़ रुपये65 करोड़ रुपये2016
केसरी155 करोड़ रुपये208 करोड़ रुपये100 करोड़ रुपये2019

Disclaimer: ध्यान दे लेख में टॉप टेन फिल्मों के कलेक्शन IMDB की रिपोर्ट के अनुसार बताए है। ये अनुमानित हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment