Andaz Apna Apna Re Release Date: सिनेमा प्रमियों के लिए सबसे बड़ी खबर निकल आ रही है कई, क्योकि दर्शको को भले ही सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी बर्तमान मे बड़े पर्दे पर देखने को नहीं मिली है लेकिन अब उनकी पुरानी फिल्म रिलीज हो रही है जी हा हम बात कर रहे ‘Andaz Apna Apna’ जिसे फिर से बड़े पर्दे रिलीज किया जा रहा है जिसका आज टीजर रिलीज किया जा चुका है साथ ही इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी गई आइए जानते कब हो रही अंदाज अपना अपना।
Table of Contents
अंदाज अपना अपना की री रिलीज डेट घोषित
आज के समय यदि दो सुपरस्टार एक साथ फिल्म मे नजर आते है तो, ऑडीयंस उस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाती है अगर बात हो सलमान खान और आमिर खान की तो फिर कहने ही क्या दरअसल ये जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर दर्शको को मनोरंजन करने आ रही हैं। जी हा सलमान खान और आमिर खान की ‘Andaz Apna Apna Re‘ जिसमे ये दोनों पहली बार एक साथ नजर आए थे।
इस जोड़ी ने बड़े पर्दे पर दर्शको को काफी हसाया था। जिसके चलते इसे हिन्दी सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी फिल्म कहा जाता हैं। ऐसे मे इसे फिर निर्माता अंदाज अपना अपना को रिलीज कर रहे हैं। जिसका आज टीजर भी रिलीज किया गया है आइए जानते है कब रिलीज हो रही हैं।
Andaz Apna Apna Re Release Date
90 के दशक के बेहतरीन डायरेक्टर जिन्हों ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है ऐसे मे राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन मे बनने वाली ‘Andaz Apna Apna’ जो एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी भले ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर माध्यम कारोंबार किया था लेकिन दर्शको के दिल जीतने मे कामयाब रही थी जिसे अब दुबारा से रिलीज किया जा रहा हैं। तरण आदर्श के अनुसार ‘अंदाज अपना अपना’ को अप्रैल 2025 मे रिलीज किया जाएंगा ऐसे मे फैंस अमर प्रेम की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। क्योकि दोनों ही इस फिल्म के बाद एक साथ नजर नहीं आए हैं।
4K मे रिलीज होंगी अंदाज अपना अपना
अंदाज अपना अपना जिसे कल्ट फिल्म कि संज्ञा दी गई है इसमे आपको सलमान खान और आमिर खान के अलाबा 90 दशक कि टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन और करिश्मा कपूर नजर आई थी तो वही सहकलाकारों के रोल मे परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे अनुभवी एक्टर नजर आए थे। फ़िहलाल ऑडीयंस को सलमान और आमिर की जोड़ी को फिर दिखाने के लिए मेकर्स इसे 4K मे रिलीज करेंगे। ऐसे मे देखना होंगा अंदाज अपना अपना लोगों को अपनी और आकर्षित कर पाती है या नहीं ये तो रिलीज के दिन ही पता चल पाएंगा।
अंदाज अपना अपना का कलेक्शन
जानकारी के लिए बता दे कि, ये बॉक्स ऑफिस पर मध्यम फिल्म साबित हुई थी 1994 मे रिलीज हुई इसका कलेक्शन इतना ज्यादा नहीं था विकिपीडिया के अनुसार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.18 करोड़ कमाए थे जबकि दुनिया भर से 8.65 करोड़ रुपये।