Bhojpuri Song: Arvind Akela Kallu और पूजा के नए गाने का लोगो पर चला जादू, देखे विडियो

Bhojpuri Song Laiki Patawal Na Chhuti Song: अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) जिन्हों ने अपने नए गानो से तहलका मचा रखा है इनके हर महीने मे कई म्यूजिक एल्बम रिलीज होते है जिमसे कल्लू अपनी जबरदस्त आवाज से दिल जीत लेते है। 7 दिन पहले रिलीज हुआ ‘मरद के रूप मे हाथी’ सॉन्ग को भी जनता ने खूब प्यार दिया था जिसमे उनके साथ आस्था सिंह थी लेकिन इस बार वे अपने साथ खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा गांगुली को लेकर आए है जिसमे इनकी जुगलबंदी दर्शको को पसंद आ रही है।

दरअसल आज 21 अप्रैल को कल्लू का लेटेस्ट सॉन्ग ‘लईकी पटावल ना छूटी’ रिलीज हुआ है। जो आते ही दर्शको का पसंदीदा सॉन्ग बन गया है। जिसके जबरदस्त बोल और म्यूजिक डायरेक्शन आपको फुल मनोरंजन देना का वादा करता हैं।

आकर्षित लिरिक्स और बेहतरीन म्यूजिक के साथ ‘लईकी पटावल ना छूटी’ सॉन्ग

Video Credit: Sur Music

अरविंद अकेला कल्लू जब भी अपने म्यूजिक एल्बम को लेकर आते है तो, उनके हर एक गाने के बोल न केवल लोगो को आनंदित करते बल्कि फुल मनोरंजन देने का वादा करते है। जो दर्शको का खूब ध्यान खीचते है ऐसे मे आज 21 अप्रैल को रिलीज हुआ ‘लईकी पटावल ना छूटी’ जिसके बोल लोगो को एंटरटेनर करने के लिए काफी हैं। जिसका श्रेय कृष्णा बेदर्दी को जाता है। उन्होंने इस तरह मनमोहक काम कई म्यूजिक एल्बम मे किया है ऐसे मे ‘लईकी पटावल ना छूटी’ गाने मे न केवल उन्हों ने अपने बोल से दिल जीता बल्कि अपने संगीत से भी।

कल्लू के साथ पूजा गांगुली का उत्कृष्ट तालमेल

कल्लू ने कई अभिनेत्री के साथ काम किया है ऐसे मे पूजा गांगुली के साथ भी इनका गज़ब का तालमेल दर्शको को पसंद आ रहा है। जो गाने की शोभा बढ़ा रहा है। गाने मे जिस तरह से नोटंकी के साथ नजर आ रहे है। उसने लोगो को मनोरंजक कर दिया है। आप देख सकते है कि, कल्लू और पूजा स्टाइल लुक के साथ। दोनों हैंडसम लुक के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

जबरदस्त डायरेक्शन और बेहतरीन कोरियोग्राफी

कल्लू और पूजा को डायरेक्टर लाल बाबू पंडित ने जिस तरह से स्क्रीन पर प्रेजेंट किया है वो कमाल का है जो दिखाता है कि, गाने को आज की ऑडीयंस के हिसाब से डायरेक्ट किया गया है जो डायरेक्शन से ही नहीं बल्कि अन्य पहलू से भी आपके दिल जीतेंगा जैसे कि, कान्हू मुखर्जी द्वारा की गई कोरियोग्राफी जिसमे कल्लू और पूजा की शानदार परफॉरर्मेंस देखने को मिल रही है।

सुनने और देखने के लिए एंटरटेन करेना ये सॉन्ग

कल्लू और खूसी कक्कड़ की बेहतरीन आवाज मे गाया हुआ ‘लईकी पटावल ना छूटी’ सॉन्ग जिसमे कमाल के लिरिक्स, और शानदार संगीत सुनने को मिल रहा है यदि आप भोजपुरी गाने के फैन है तो ये सॉन्ग आपको फुल एंटरटेन करना का वादा करता है जिसे आप Sur Music पर जाकर सुन सकते है।

गाने को कितने को मिले व्युज

व्युज की बात करें तो, इसे कुछ घंटे पहले किया गया है। जिसने अभी धीमी शुरुआत की है अभी तक के आंकड़ो के अनुसार ‘लईकी पटावल ना छूटी’ सॉन्ग 16 हजार से ज्यादा व्युज मिल चुके है। जो कुछ घंटो मे लाखो व्युज के साथ होंगा।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment