Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) जहा अपने नए गाने से तहलका मचा रहे है लेकिन एक्टर पुराने गानो से भी सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहे है। जी हा इस समय कल्लू का 2024 मे रिलीज हुआ ‘डोले दा कमरिया’ फिर से लोगो को मदहोस कर रहा है। इस गाने पर खूब रील बन रही है जिससे अब इस हिट सॉन्ग ने करोड़ो व्युज बटोर लिए है।
Arvind Akela Kallu का पुराना गाना हुआ वायरल
भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर कल्लू लेटेस्ट सॉन्ग से खूब चर्चा बटोर रहे है। हर महीने वे अपनी नए गानो मे जलबा बिखरेते नजर आते है। मगर उनका एक पुराना सॉन्ग जिसका टाइटल ‘डोले दा कमरिया’ दर्शको को खूब मनोरंजन कर रहा है जो रोमांटिक के साथ शानदार लिरिक्स सुनने को मिले है। जिसमे कल्लू के साथ श्वेता महारा (Shweta Mahara) ठुमके लगाते हुई नजर आ रही है। जिनकी कमाल की परफॉरर्मेंस दिल जीतने वाली है।
कल्लू और शिवानी सिंह की आवाज ने गाने मे डाली जान
Arvind Akela Kallu अपनी आवाज से लोगो को खूब की आकर्षित करते है लेकिन इसके साथ गाने को और खास बना रही श्वेता मेहरा की शानदार आवाज जो लोगो को हमेशा पसंद आती है। साथ ही अपने बोले से दर्शको को मोहित करने वाले प्रिंस प्रियदर्शी ने इसके बॉल लिखे है जिनके लिरिस्क हर गाने मे फैंस को लुभाते है। इसके साथ सॉन्ग उन्होंने अपने संगीत भी दिया है।
कल्लू के साथ श्वेता महारा ने जीता दर्शको का दिल
अपनी शानदार पहचान बना चुकी ‘श्वेता महारा’ ने इस गाने अपनी परफॉरर्मेंस से लोगो को दीवाना बना दिया है। जिस तरह से श्वेता ने स्क्रीन पर अपने हुस्न का जलबा बिखेरा है वो लोगो को खूब भा रहा है। गाने मे एक्ट्रेस ब्लैक लहंगा के साथ नजर आ रही है। तो वही कल्लू भी ब्लैक शर्ट और चश्मे के साथ गमछा डाले दिख एक्ट्रेस के साथ ठुमके लगते हुए नजर आ रहे है।
डायरेक्शन और कोरियोग्राफी है कमाल की
13 मिनट 13 सेकंड का ये सॉन्ग आपको फुल एंटरटेन करेंगा जिसमे आपको एक्ट्रेस का रोमांटिक अंदाज, शानदार आवाज के साथ जबरदस्त लिरिस्क और संगीत साथ ही DOP का काम भी कमाल का है। लेकिन इन सब के अलाबा गाने को और खूबसूरत बना रहा इसकी कोरियोग्राफी और डायरेक्शन जिसकी बजह आपकी नजर लास्ट तक स्क्रीन पर हटने वाली नहीं है। जिसके कोरियोग्राफर विष्णु कुमार है तो वह ‘डोले दा कमरिया’ सॉन्ग को नितेश सिंह ने डायरेक्ट किया है।
गाने ने किया 40 मिलियन का आंकड़ा
‘डोले दा कमरिया’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी। ऐसे मे अब दर्शको को शानदार रिस्पांस की बजह से ‘डोले दा कमरिया’ सॉन्ग को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा व्युज मिल चुके है। ये सॉन्ग ‘Icon Bhojpuri Bawaal’ चैनल पर रिलीज हुआ था आप भी इस सॉन्ग को सुन सकते ही जो आपको निरास नहीं करेंगा।
ये भी पढ़े…