Aryan Khan Net Worth 2025: आर्यन खान अपनी डेब्यू सीरीज को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में The Ba**ds of Bollywood की झलक देखने को मिल चुकी है। जिसने फैंस को काफी प्रभावित किया है। फ़िहलाल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पास टोटल कितनी नेटवर्थ चलिए जानते है।
Aryan Khan Net Worth की रिपोर्ट के बारें में
किंग खान के बेटे ने भी अब फिल्मी दुनिया में एंट्री मार ली है। हालांकि एक्टर के तौर पर नहीं निर्देशन के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की है। जी हा आर्यन खान जिन्होंने एक्टिंग की बजह डायरेक्शन को पसंद किया है। जिसकी शुरुआत वे एक वेब सीरीज से कर रहे है जिसकी घोषणा किंग खान ने काफी समय पहले की थी। जिसके लिए सुपरस्टार ने अपने बेटे के लिए फैंस से प्यार और आशीर्वाद मांगा था। ऐसे में हाल ही में उनके निर्देशन में बनी The Ba**ds of Bollywood का फर्स्ट लुक जारी हुआ था जो फैंस को काफी पसंद आया है। आइए सुपरस्टार के बड़े बेटे की नेटवर्थ जानते है।
आर्यन खान कहा तक पढ़े हुए है?
शाहरुक खान के बेटे आर्यन खान ने भारत के साथ विदेशों में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है। शुरुआत में भारत में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़कर इंग्लैड में उनकी पढ़ाई पूरी हुई। इसके अलाबा उन्होंने टेलीविजन और फिल्म निर्माण में स्नातक की डिग्री भी प्राप्त है।
आर्यन खान की कुल संपत्ति कितनी है?
नेट वर्थ के बारें में चर्चा करें तो, भले ही आर्यन खान ने अपने करियर में अभी कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है। लेकिन उसके बावजूद किंग खान के लाडले की नेट वर्थ मौजूदा कई बड़े कलाकारों से अधिक है। दरआसल मिंट की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख-गौरी के बेटे की टोटल संपत्ति 80 करोड़ रुपये की है। जो उन्हें बॉलीवुड में सबसे अमीर स्टार किड्स बनाती है।

आर्यन खान कहा से कमाते है
रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यना खान को इस वक्त मोटी कमाई उनके बिजनेस से होती है। उनका खुद का कपड़ों का ब्रांड है। जिसे साल 2023 में D’YAVOL X के नाम लॉन्च किया गया था। यहा से आर्यन की मोटी कमाई होती है। साथ ही सुपरस्टार के बेटे ने कई प्रॉपर्टी में भी इनवेस्ट कर रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पहले उनके द्वारा 37 करोड़ रुपये के 2 फ्लोर खरीदे गए थे।
आर्यन खान का कार कलेक्शन
आर्यन खान के गैरेज में कई प्रकार की गाड़ियां है। जिनकी कीमत करोड़ों में है। जो दिखाता है कि, आर्यन को महंगी गाड़ियों का भी काफी शोक है। दरअसल शाहरुख खान के बेटे के पास रिपोर्ट्स के अनुसार मर्सिडीज जीएलई 43 AMG कूप, BMW 730 LD, मार्सिडीज GLS 350D तो वही Audi A6 जैसी कार मौजूद है।
करियर की पहली वेब सीरीज कब होगी रिलीज
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होना जा रहा है। The Ba**ds of Bollywood जो नेट फ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। जिसमे बॉबी देओल गौतम कपूर जैसे अन्य कलाकार नजर आएगे।
Disclaimer: लेख में दी गई नेट की जानकारी विभिन्न श्रोतों पर आधारित है। उत्सुक खबर इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता।
ये भी पढ़े…