Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: सितम्बर महीने की शुरुआत शानदार कलेक्शन से करने वाली टाइगर श्राफ और संजय दत्त की फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति में है. जिसने पहले दिन डबल डिजिट को पार करके अपेक्षा अनुसार कमाई की है. जिससे कुछ समय पहले रिलीज हुई हिट फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के पहले दिन के कलेक्शन को टाइगर श्राफ की इस फिल्म ने पछड़ा था. किन्तु आज ये सबसे अधिक दमख़म दिखा रही है. जिसकी बजह सकारात्मक रिस्पन्स के साथ फर्स्ट सन्डे है. दरअसल आज बागी 4 का पहला रविवार है चलिए जानते है टाइगर श्राफ की Baaghi 4 Day 3 Collection कितना कर पा रही है.
Table of Contents
Baaghi 4 Box Office Collection: पहले संडे की रिपोर्ट
साउथ इंडस्ट्री के जाने माने ए हर्ष अपनी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म से ऑडीयंस का दिल जीतते नजर एक रहे है. फिल्म की स्टोरी जिसमे टाइगर श्राफ ने रॉनी वाले किरदार में अपने आपकों प्रभावशाली तरह से प्रस्तुत किया है. जिसकी इमोशनल प्रेम कहानी और संजय दत्त का खतर नाक किरदार सिनेमाघरों में सीटियों और तालियों बजाने वाला साबित हो रहा है. जिसके कारण दर्शकों का झुकाब बागी 4 की और अन्य रिलीज फिल्मो की तुलना में ज्यादा देखा गया है. ख़ास कर आज
बागी 4 ने कल दुसरे दिन किया इतना कलेक्शन
टाइगर श्राफ की बागी 4 ने पहले दिन और दुसरे दिन पर ठीक ठाक कमाई करके बॉक्स ऑफिस अपनी पकड़ को दिखाया है. जो पॉजिटिव संकेत है. पहले दिन 12 करोड़ की कमाई करके बागी 4 ने दुसरे दिन भी अपना जलबा बरकरार रखा कमाए 9.25 करोड़ है. जो ग्रोथ के साथ अच्छी कमाई है जिससे सेकनिल्क के अनुसार टाइगर श्राफ की बागी 4 दो दिन भारत से 21.25 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है. चलिए जानते सन्डे की कमाई

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3
पहले रविवार को इसने धमाकेधार शुरआत कर दी है. क्योंकि हॉलिडे है जिसके कारण आज पिछले दिन की तुलना में दर्शकों की बागी 4 की और ज्यादा रूचि देखी जा रही है. दरअसल छुट्टी की बजह से बागी 4 पहले रविवार को 9 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है. बागी 4 ने तीसरे दिन 3 करोड़ की कमाई
| डे | नेट कलेक्शन |
| डे 1 | 12 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 9 करोड़ रुपये |
| डे 3 | 10 करोड़ रुपये |
| टोटल कमाई | 31.25 करोड़ रुपये |
बजट के लिए करनी होगी लगातार कमाई
दरअसल बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त मोटे बजट (200 करोड़) के साथ बनी है. जो काफी ज्यादा है. ऐसे में इस बजट को वसूल कर अपने लाइफ टाइम में हिट का टैग लेने के लिए टाइगर-संजय की इस फिल्म को अपनी मौजूदा कमाई को बरकरार रखना होगा. ख़ास कर बागी 4 के पहले हफ्ते के वीक डेज में जिस पर सभी की निगाहें टिकी है. देखना होगा पहले सोमवार से बागी 4 का प्रदर्शन कैसा रहता है.
Disclaimer: ध्यान दे लेख में बागी 4 के तीन दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताई गई है.
यर भी पढ़े…
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: सनी देओल की जाट और केसरी 2 को बागी 4 ने चटाई धूल जानिए कमाई
- The Bengal Files Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन द बंगाल फाइल्स में आ रही ग्रोथ जानिए हिट हुई या फ्लॉप
- Param Sundari Box Office Collection Day 8: परम सुंदरी क्या बागी 4 के सामने टिक पाएगी जानिए 8वें दिन की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
