Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्राफ की बागी 4 करने लगी संघर्ष जानिए 5वें दिन की कमाई हिट हुई फ्लॉप

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्राफ क्या इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर फेल होने वाले है। क्योकि बागी 4 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो, जो सामने नजर आ रहा है। वो साधारण है। ये फिल्म खराब स्थिति में जाती हुई नजर आ रही है। जिससे भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल Tiger Shroff की Baaghi 4 ने वीकेंड के बाद अपने वर्किंग डेज की यात्रा शुरू की है। जिसमे ये प्रभावशाली नजर नहीं आ रही है। कल मंडे को इसका संघर्ष भरा प्रदर्शन साफ देख जा रहा था। चलिए जानते है आज Baaghi 4 Day 5 Collection कितना कर रही है।

Baaghi 4 करने लगी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष

निर्माता ने दर्शकों को इस बार कुछ अलग दिखाया है। फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में रोमांटिक ड्रामा के साथ एक्शन का खतरनाक अवतार देखने को मिला है। जिसकी अप्रत्याशित कहानी की झलक ट्रेलर में भी देखने को मिला थी। ट्रेलर को मिली दमदार प्रतिक्रिया और फ्रेंचाइजी की ताकत ये देखते हुए लग रहा था कि, ये फिल्म धमाकेधार शुरुआत करेंगी। मगर शुरुआती दिनों में ही इसके आंकड़े 50 करोड़ को पार नहीं कर पाए है। जो कमजोर आंकड़े को दर्शाता है।

बागी 4 ने कल मंडे को कितने करोड़ कमाए

ए हर्ष के डायरेक्शन में बनी हिन्दी फिल्म जिसने कल काफी कमजोर स्थिति को दिखाया है। जो 5 करोड़ रुपये से भी दूर रह गई, दरअसल कल बागी 4 ने पहले सोमवार को महज 4.5 करोड़ की ही कमाई की है। चौथा दिन का ये कलेक्शन बड़ी फिल्म को देखते हुए बेहद ही निराशाजनक है। बीते संडे को बागी 4 ने डबल डिजिट में कमाई थी। सेकंड डे पर 9.25 करोड़ रुपये ऐसे में चौथे दिन की साधारण कमाई के साथ सेकनिल्क के अनुसार टाइगर की बागी 4 चार दिनों से कुल 35.75 करोड़ कमा सकी है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सोमवार पर यदि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बरकरार रखती। है तो वीक डेज में भी ठीक ठाक आंकड़े देखने को मिलते है। मगर बागी 4 जिसका बीता सोमवार निराशाजनक रहा है। ऐसे में आज भी साधारण आंकड़ो को टच कर रही है। दरअसल दर्शकों का ज्यादा सपोर्ट ने मिलने के कारण बागी 4 ने आज 5वें दिन 4 करोड़ की कमाई की।

डे 112 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये
डे 310 करोड़ रुपये
डे 44.5 करोड़ रुपये
डे 54 करोड़ रुपये
टोटल कमाई39.75 करोड़ रुपये

बागी 4 हिट हुई या फ्लॉप

बॉक्स ऑफिस के प्रदर्शन को देंखे तो, बागी 4 का कलेक्शन हिट टैग से बेहद दूर है। हालांकि अभी सिनेमाघरों में 4 दिन ही बिताए है। जिसके परिणामस्वरूप ये फिल्म बजट को टच करना अब ज्यादा चैलेंजिंग नजर आ रहा है। पिंकविला के अनुसार 80 करोड़ की लागत से बनी है। जो बागी फ्रेंचाइजी को देखते हुए ज्यादा बजट नहीं था। लेकिन दर्शकों के बीच में बागी 4 का कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है। साथ ही मौजूदा कमाई भी बहुत धीमी है। जो नई फिल्मों के सामने और धीमी हो जाएगी।

Disclaimer: ध्यान दे लेख में बागी 4 के 5 दिनों के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। हम इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेते है। ये अनुमानित हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment