Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: 40 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई बागी 4 जानिए छठे दिन की कमाई

टाइगार श्राफ और संजय दत्त की फिल्म तेज रफ्तार के साथ आगे नहीं बढ़ रही है। जिसे अच्छी शुरुआत नहीं कह सकते है। दरअसल टाइगर श्राफ की फिल्म सिनेमाघरों में पांच दिन बिता चुकी है। किन्तु इन पांच दिनों से बागी 4 अभी भी 40 करोड़ से नीचे है। जो दर्शाता है कि, इस बार फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रही है। पिछले दो दिनों की कमाई 10 करोड़ भी नहीं रही है। आज इसका छठा दिन है। चलिए जानते है Baaghi 4 Day 6 Collection के बारें में।

Baaghi 4 Collection- छठे दिन की रिपोर्ट

बागी 4 जो एक हिट फ्रेंचाइजी की चौथी सीरीज है। जिसमे 2 एक्ट्रेस देखने को मिली है। जिनमे हरनाज संधू जिनकी ये डेब्यू फिल्म है। जो टाइगर की प्रेमिका के रोल में है। फिल्म में इस एक्ट्रेस की दोहरी भूमिका है। जबकि सोनम बाजवा भी मुख्य किरदार में है। इनके अलाबा श्रेयस तलपड़े और संजु बाबा चाको के रूप में एक खतरनाक विलेन के रोल में है। ऐसे में बेहतरीन स्टार कास्ट के साथ बागी 4 दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ रही है। पहले दिन के बाद टाइगर की ये फिल्म कमजोर आंकड़े के साथ संघर्ष करती दिखी है।

40 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई फिल्म

टाइगर श्राफ स्टारर फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ से थोड़े कम 12 करोड़ रुपये कमाए थे। ये शुरुआत ठीक ठाक थी। किन्तु मिश्रित रिव्यू की बजह इसने सेकंड डे पर 9 करोड़ 25 लाख कमाए संडे को 10 करोड़ और पहले सोमवार को 55% का ड्रॉप दिखाते हुए 4.5 करोड़ की कमाई की। कल मंगलवार था। जहा फिर से बागी 4 5 करोड़ को टच नहीं कर पाई कमाए है कुल 4 करोड़ ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार बागी 4 5 दिनों से 39.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 6

Baaghi 4 Box Office Collection Day 6
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

बागी 4 इस समय संघर्ष कर रही है। हालांकि इस फिल्म के सामने हिन्दी बॉक्स पर कोई बड़ी फिल्म नहीं है। ‘द बंगाल फाइल्स’ इसके साथ रिलीज हुई थी। जो अब तक फिसड्डी साबित हुई है। ऐसे में सिनेमाघरों में इस समय कोई बड़ी फिल्म है तो वो बागी 4 है। जिसके बावजूद भी लोगों का झुकाब देखने को नहीं मिल रहा। आज बागी 4 ने छठे दिन 2.65 करोड़ की कमाई की।

डे 112 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये
डे 310 करोड़ रुपये
डे 44.5 करोड़ रुपये
डे 54.करोड़ रुपये
डे 62.65 करोड़ रुपये
टोटल कमाई42.40 करोड़ रुपये

Baaghi 4 Box Office Collection Worldwide

ओवरसीज की रिपोर्ट में भी बागी 4 के कलेक्शन काफी कमजोर नजर आए है। जो अब तक 5 करोड़ के आंकड़े को ही पार किया है। जिसके बाद भी बागी 4 दुनिया भर से 40 करोड़ को तो पार गई किन्तु 50 करोड़ से पीछे है। दरअसल टाइगर की ये फिल्म 49 करोड़ की कमाई कर चुकी है। और ओवरसीज से 6.25 करोड़ रुपये। देखना होगा बागी 4 विदेशों से 20 करोड़ को पार करेंगी या नहीं।

Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार टाइगार श्राफ की बागी 4 के 6 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment