Baaghi 4 Budget: टाइगर श्राफ की बागी 4 का बजट है काफी ज्यादा जानिए फिल्म पर कितना खर्चा आया

Baaghi 4 Budget: टाइगर श्राफ की बागी 4 कल रिलीज के लिए तैयारा है। ऐसे में सिनेमा प्रेमी के के बीच इस फ्रेंचाइजी फिल्म की उत्सुकता नजर आ रही है। जो एडवांस बुकिंग से पता चलता है। जहा इसने 1 लाख से अधिक टिकट दिए है। लेकिन जिस तरह का बजट है उसे देखते हुए है। ये साधारण प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते है टाइगर श्राफ की Baaghi 4 Movie Budget के बारें में।

Baaghi 4 का बजट कितना है

टाइगर श्राफ इस समय बागी 4 की बजह से सुर्खियों में है। जोकि कल रिलीज हो रही है। ऐसा पहली बार होने वाला है। जिसमे टाइगर श्राफ को काफी खतरनाक रोल में दिखाया गया हो खास कर बागी फ्रेंचाइजी जिसके पिछले सभी पार्ट इस सीरीज से काफी अलग है। इस बार निर्माता ने इसे बड़ा रूप दिया है। जिसमे तगड़ा एक्शन और कलाकारों का खूंखार अवतार जो एंटरटेनर फिल्म वादा करता है। जिसमे प्रेम कहानी भी इमोशनल और दिलचप्स बताई जा रही है। यही कारण है कि,बागी 4 पर इस बार ज्यादा लागत आई है।

Baaghi 4 Budget

बागी 4 कल पूरी तरह से रिलीज होने के लिए तैयार है। जिसमे कई सीन दर्शकों को हैरान कर सकते है। जो रोंगटे खड़े करने वाले सीन होगे। फ़िहलाल दर्शकों को बताते चले बागी 4 इस फ्रेंचाइजी की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। जिसका बजट तीन किस्त से काफी ज्यादा है। बता दे कि, Times Now ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, बागी 4 200 करोड़ से बनी है। जो एक बड़ा बजट है। हालांकि निर्माता ने अभी तक बागी 4 के बजट की जानकारी नहीं दी है। ये कथित तौर पर है।

Baaghi 4 Budget
Baaghi 4 Budget कितना है

बागी 4 को करनी होगी तगड़ी कमाई

जिस तरह का बजट कथित तौर पर सामने आया है। वो काफी ज्यादा है। जिससे हर रोज फिल्म को तगड़ी कमाई करनी होगी। वर्किंग डेज में इसका प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जिसकी परफॉरर्मेंस से आसानी से पता लगाया जा सकता है। ये फिल्म सफल होगी या नहीं। फ़िहलाल देखना होगा क्या बागी 4 कल ओपनिंग डे पर डबल डिजिट को पार करके इस बजट को पार कर पाएगी।

Baaghi की सभी फिल्मों के बजट

बागी की शुरुआत 2016 से हुई थी। जिसके दो साल बाद सेकंड किस्त 2018 में रिलीज हुई, जबकि तीसरी किस्त फिर 2 साल 2020 में रिलीज हुई थी। इन तीनों सीरीज में ज्यादा बजट देखने को नहीं मिला है। जिससे आसानी से तीनों फिल्में हिट रही है। नीचे हमने बागी फ्रेंचाइजी के पिछली तीनों पार्ट के बजट की विकीपीडिया के अनुसार जानकारी दी है।

  • बागी बजट (2016): 35 करोड़ रुपये
  • बागी 2 बजट (2018): 59 करोड़ रुपये
  • बागी 3 बजट (2020): 80 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment