Baaghi 4 Budget: टाइगर श्राफ की बागी 4 कल रिलीज के लिए तैयारा है। ऐसे में सिनेमा प्रेमी के के बीच इस फ्रेंचाइजी फिल्म की उत्सुकता नजर आ रही है। जो एडवांस बुकिंग से पता चलता है। जहा इसने 1 लाख से अधिक टिकट दिए है। लेकिन जिस तरह का बजट है उसे देखते हुए है। ये साधारण प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते है टाइगर श्राफ की Baaghi 4 Movie Budget के बारें में।
Baaghi 4 का बजट कितना है
टाइगर श्राफ इस समय बागी 4 की बजह से सुर्खियों में है। जोकि कल रिलीज हो रही है। ऐसा पहली बार होने वाला है। जिसमे टाइगर श्राफ को काफी खतरनाक रोल में दिखाया गया हो खास कर बागी फ्रेंचाइजी जिसके पिछले सभी पार्ट इस सीरीज से काफी अलग है। इस बार निर्माता ने इसे बड़ा रूप दिया है। जिसमे तगड़ा एक्शन और कलाकारों का खूंखार अवतार जो एंटरटेनर फिल्म वादा करता है। जिसमे प्रेम कहानी भी इमोशनल और दिलचप्स बताई जा रही है। यही कारण है कि,बागी 4 पर इस बार ज्यादा लागत आई है।
Baaghi 4 Budget
बागी 4 कल पूरी तरह से रिलीज होने के लिए तैयार है। जिसमे कई सीन दर्शकों को हैरान कर सकते है। जो रोंगटे खड़े करने वाले सीन होगे। फ़िहलाल दर्शकों को बताते चले बागी 4 इस फ्रेंचाइजी की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। जिसका बजट तीन किस्त से काफी ज्यादा है। बता दे कि, रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर बागी 4 80 करोड़ से बनी है। जो एक बड़ा बजट है। हालांकि निर्माता ने अभी तक बागी 4 के बजट की जानकारी नहीं दी है। ये कथित तौर पर है।

बागी 4 को करनी होगी तगड़ी कमाई
जिस तरह का बजट कथित तौर पर सामने आया है। वो काफी ज्यादा है। जिससे हर रोज फिल्म को तगड़ी कमाई करनी होगी। वर्किंग डेज में इसका प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जिसकी परफॉरर्मेंस से आसानी से पता लगाया जा सकता है। ये फिल्म सफल होगी या नहीं। फ़िहलाल देखना होगा क्या बागी 4 कल ओपनिंग डे पर डबल डिजिट को पार करके इस बजट को पार कर पाएगी।
Baaghi की सभी फिल्मों के बजट
बागी की शुरुआत 2016 से हुई थी। जिसके दो साल बाद सेकंड किस्त 2018 में रिलीज हुई, जबकि तीसरी किस्त फिर 2 साल 2020 में रिलीज हुई थी। इन तीनों सीरीज में ज्यादा बजट देखने को नहीं मिला है। जिससे आसानी से तीनों फिल्में हिट रही है। नीचे हमने बागी फ्रेंचाइजी के पिछली तीनों पार्ट के बजट की विकीपीडिया के अनुसार जानकारी दी है।
- बागी बजट (2016): 35 करोड़ रुपये
- बागी 2 बजट (2018): 59 करोड़ रुपये
- बागी 3 बजट (2020): 80 करोड़ रुपये
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Advance Booking Day 1: जानिए टाइगर श्राफ की एडवांस बुकिंग से कितने करोड़ कमा लिए
- Baaghi 4 Day 1 Collection Prediction: टाइगर श्राफ की बागी 4 पहले दिन ले रही जबरदस्त ओपनिंग
- Coolie Box Office Collection Day 22: कुली भारत में पड़ी कमजोर किन्तु विदेशों में मचा दिया धमाल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
