Baaghi 4 Day 1 Collection Prediction: टाइगर श्राफ की बागी 4 पहले दिन ले रही जबरदस्त ओपनिंग

Baaghi 4 Day 1 Collection Prediction: बागी 4 ने अपने टीजर/ट्रेलर से सकारात्मक चर्चा बटोरी है। जो इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर प्लस पॉइंट है। दर्शकों के बीच शानदार छवि जो न केवल बागी 4 को जबरदस्त शुरुआत दिला सकती। बल्कि बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा फिल्मों के सामने अपना दबदबा को भी दिखा सकती है। दरअसल बागी 4 जिसके रिलीज में दो दिनों का समय है। एडवांस बुकिंग के द्वार खुल चुके है। ऐसे में टाइगर-संजय दत्त की इस फिल्म के पहले दिन की भविष्यवाणी की गई है। चलिए जानते है Baaghi 4 Day 1 Collection Prediction के बारें में।

Baaghi 4 Box Office Collection Prediction

सितंबर जिसकी शुरुआत टाइगर श्राफ और संजय दत्त की बहुचर्चित फिल्म से होने जा रही है, ये फिल्म इस महीने रिलीज होने वाली हिन्दी सिनेमा की फर्स्ट फिल्म है। साथ में इसके सामने ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज होगी। दोनों ही फिल्में अपने ट्रेलर से वाहवाही लूट चुकी है। लेकिन हर बार की तरह फ्रेंचाइजी फिल्मों को ज्यादा सुर्खियों मिलती है। दर्शकों की बागी 4 पर ज्यादा नजर आए है। जिसमे एक्शन एक्टर का अवतार सबसे खास और काफी अलग होने वाला है। फ़िहलाल बागी 4 की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। चलिए जानते प्रेडिक्शन

Baaghi 4 Day 1 Collection Prediction

कई रिपोर्ट में टाइगर-संजय की इस फ़िल्म के पहले दिन के कलेक्शन को मजबूत और साधारण बताया जा रहा है। हालांकि यदि फिल्म सिनेमा प्रेमियों को संतुष्ट कर पाती है। तो शानदार कमाई करते हुए 10 करोड़ के भी पार जा सकती है। किन्तु पहले दिन पिंकविला ने रिपोर्ट में बताया है ये 10 करोड़ से नीचे की कमाई करते हुए 8.5 करोड़ से 9.50 करोड़ को टच कर सकती है। जो बागी 4 के लिए अच्छी शुरुआत होगी। यदि सकारात्मक रिस्पांस मिले तो।

Baaghi 4 Day 1 Collection Prediction
Baaghi 4 Day 1 Collection Prediction की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

बागी 4 ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की

हाल ही में निर्माता साजिद नाडियाडवाला की और से बागी 4 की एडवांस बुकिंग की शुरू की गई थी। जहा अब तक इसकी कमाई करोड़ो रुपये की हो चुकी है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार एडवांस बुकिंग से टाइगर श्राफ की ये फिल्म 3 करोड़ को टच करने वाली है। सुबह 11 बजे तक बागी 4 ने 1.19 करोड़ एडवांस बुकिंग कमा लिए है। ब्लॉक सीटों से 2.73 करोड़ रुपये

जानकारी के लिए बता दे कि, बागी 4 भारत से 2D फॉर्मेट में 53 हजार 663 टिकट एडवांस बुकिंग के माध्यम से बेच चुकी है। और शोज कि संख्या 3813 है। कल 4 सितंबर तक बागी 4 टिकट बिक्री में तेजी दिखा सकती है।

बागी 4 को मिलने वाली है इस फिल्म से टक्कर

ए हर्ष द्वारा डायरेक्ट टाइगर और दत्त की ये फिल्म 5 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है। जहा इसकी कमाई पर असर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘ड बंगाल फाइल्स’ का देखना को मिल सकता है। ये मूवी अपनी इंटरेस्टिंग कहानी को लेकर दर्शकों को एक्साइटेड कर रही है। जो बागी 4 के लिए खतरा बन सकती है। फ़िहलाल देखना होगा फर्स्ट डे किस तरह से जलबा बिखेर थी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment