Baaghi 4 Guzaara Song: बागी 4 का फर्स्ट सॉन्ग गुजारा हुआ रिलीज, टाइगर-हरनाज की दिखी प्रेम कहानी

Baaghi 4 Guzaara Song: बागी 4 (Baaghi 4) की रिलीज की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके खतरनाक टीजर ने धमाल मचा दिया था। जिसके बाद ट्रेलर के लिए इंतेजार किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले निर्माता ने इसका फर्स्ट सॉन्ग रिलीज कर दिया है। जी हा आज 18 अगस्त को बागी 4 का पहला सॉन्ग ‘गुजारा’ (Guzaara Song) का रिलीज कर दिया गया है। जिसमे हरनाज संधु देखने को मिली है। चलिए जानते है कैसा है गुजारा सॉन्ग

बागी 4 का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज

टाइगर श्राफ और संजय दत्त की बागी 4 की रिलीज डेट नजदीक है। जो अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज होगी है। ऐसे में निर्माता साजिद नाडियाडवाला बागी 4 की रिलीज की तैरीं में जुट गए है। हालांकि ट्रेलर अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन कुछ दिन पहले इसका खतरनाक टीजर की झलक फैंस को देखने को मिली थी। जिसमे स्टोरी कम खून खराबा ज्यादा देखने को मिला था। जो लोगों को पसंद भी आया है, ऐसे में ट्रेलर से पहले आज बागी 4 का पहला सॉन्ग जारी किया गया है। गाना के टाइटल Guzaara है। जिसमे इनकी प्रेमिका के रोल में हरनाज संधू है।

कैसा है सॉन्ग?

Video Credit: @tseries

बागी 4 का ये रोमांटिक सॉन्ग है। जो टाइगर श्राफ और हरनाज संधू की प्रेम कहानी को दर्शा रहा है। दोनों स्क्रीन पर पहली बार नजर आए है। गाने में दर्शकों टाइगर-हरनाज की कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। बागी 4 में इस गाने में सुंदर लोकेशन और दोनों का रोमांटिक स्टाइलिस लुक देखने को मिली है। गुजारा सॉन्ग को टी सीरीज चैनल पर रिलीज किया गया है।

दोनों की प्रेम कहानी पर लगेगी संजय दत्त की नजर

गाने और टीजर में जो देखना को मिला है। फिल्म में इन दोनों की प्रेम कहानी के बीच में संजय दत्त अटकले डालने वाले है। दत्त प्रतिपक्षी का रोल निभा रहे है। जिनका रोल काफी डराने वाला और भयानक है। जिसके लिए टाइगर को भी इस बार इस फ्रेंचाइजी फिल्म में पावरफुल किरदार में दिखाया गया है। दोनों की टक्कर 5 सितंबर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है।

बागी 4 के बारें में अधिक जानकारी

ए हर्ष द्वारा निर्देशित इसमे टाइगार श्राफ, हरनाज संधू के अलाबा सोनम बाजवा भी है। साजिद नाडियाड वाला द्वारा प्रोड्यूस इसका क्लैश ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ होगा, जिसके बाद अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 लेकर आ रहे है। फ़िहलाल बागी सीरीज की इस किस्त का ट्रेलर जल्द देखने को मिलने वाला है। जो टीजर से भी खतरनाक हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment