Baaghi 4 Tiger Shroff Marjaana Song: कल 5 सितंबर को एक बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है। Baaghi 4 जिसके ट्रेलर और गानों को बेहतरीन रिस्पांस मिला है। जिससे कल दर्शकों की फेवरेट मूवी मानी जा रही है। ऐसे में एक फिर से शानदार गाने की बजह से चर्चा में आ चुकी है। दरअसल कई गानों के बाद एक और न्यू सॉन्ग रिलीज हुआ है। जो अन्य गानों की तरह बागी 4 का ये सॉन्ग दर्शकों को ज्यादा पसंद आ रहा है।
बागी 4 का नया सॉन्ग ‘मरजाना’ हुआ रिलीज
रोमांटिक फिल्म का दबदबा रिलीज से पहले सैयारा का देखने को मिला था। जिसकी बजह उसके गाने भी थे। जिन्होंने रिलीज से पहली ही शानदार माहौल बना रखा था। ऐसे में कुछ इसी तरह का माहौल Tiger Shroff की कल रिलीज होने वाली फिल्म बागी 4 ने बना रखा है। गानों की बजह से इस समय बागी 4 ट्रेंड कर रही है। ऐसे में फिर से एक नए गाने फैंस का दिल जीत लिए है। दरअसल आज ‘मरजाना’ सॉन्ग रिलीज हुआ जिसके शानदार लिरिक्स और फिल्म की इमोशनल स्टोरी भी देखने को मिली है।
बागी 4 का ये नया सॉन्ग है सबसे खास
जहा बागी 4 के पहले कई गाने यूट्यूब पर जारी हो चुके है। जिन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है। किन्तु आज रिलीज हुआ ‘Marjaana Song’ लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है। जिसके लिरिक्स श्रोताओं के दिल छू रहे है। जिसकी स्टोरी दर्शकों को भावात्मक रूप से गहराई से जोड़ रही है। विडियो में स्टोरी काफी इमोशनल है। जिसमे टाइगर श्राफ अपनी प्रेमिका की याद में तड़पे नजर आ रहे है। उनका किरदार विडियो में मानसिक रूप ग्रस्त नजर आया है।
2 मिनट 41 सेकंड में देख सकते है कैसे टाइगर प्रेमिका के यादों में नजर आ रहे है। विडियो में वे सिकरट पीते भी नजर आए है। गाने में सोनम बजवा भी नजर आई है। जो टाइगर श्राफ की और रोमांटिक तौर पर आकर्षित दिखी है। साथ ही संजय दत्त भी विडियो में नजर आए है।
गाने के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी
बता दे कि, ये इमोशनल लिरिक्स समीर अंजान के है। साथ ही लोगों की भावनाओं के साथ गहराई से जुड़ रहा संगीत सिद्धांत मिश्रा का है। तो वही दिल छू लेने वाली आवाज मरजाना सॉन्ग में बी प्राक और सिद्धांत मिश्रा की है। ये T-Series चैनल पर रिलीज हुआ है। इस चैनल पर कुछ देर में ‘मरजाना’ सॉन्ग को अब तक 1 लाख 76 हजार से अधिक व्युज मिल चुके है।
बता दे कि, ए हर्ष द्वारा निर्देशित ये फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ क्लैश हो रही है। जिससे आपस में टकराव की बजह से बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 को नुकसान उठाना पड़ सकता है। किन्तु पहले दिन टाइगर श्राफ की बागी 4 बाजी मार रही है।
ये भी पढ़े…