Baaghi 4: टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) का पिछले कई सालों से उनका समय काफी खराब चल रहा हैं। उनकी मच अवेटेड फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई हैं। ऐसे में हाल ही रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ मे उनका किरदार को लोगों ने काफी तारीफ की थी। जिसके कारण मेकर्स ने भी फिर से बड़ा दांव खेल दिया हैं। जी हा उनके करियर की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट की घोषणा हो चुकी हैं।
Table of Contents
टाइगर श्राफ की नई फिल्म की अनाउंसमेंट
टाइगर श्राफ जिन्हों जिन्हों ने अपने करियर की शुरुआत हिट फिल्म से की थी। लेकिन अभी के टाइम पर उनका करियर खुछ खास नहीं चल रहा हैं। लेकिन सिंघम अगेन मे मिल रहा पॉज़िटिव रिस्पांस के बीच उन्हों ने अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा की हैं। जोकि हिट फ्रेंचाइजी हैं।
दरअसल हम बात कर रहे साजिदनाडियाडवाला की मच अवटेड फिल्म ‘बागी’ जोकि उनकी हिट फ्रेंचाइजी हैं अब इसका अगला पार्ट Baaghi 4 की अनाउंसमेंट कर दी हैं। जी हा हल ही मे टाइगर श्राफ ने ऑफिसयल रूप कंफर्म कर दिया हैं। टाइगर श्राफ ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका फर्स्ट पोस्टर रिवील करने के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट के बारें मे भी बताया है।
खून से लतपत दे दिखे टाइगर श्राफ
बागी 4 के पोस्टर में टाइगर श्राफ का लुक पिछले फिल्मों से काफी अलग हैं। जिसमे वे बैठे हुए मुंह मे सिक्रट और हाथ में दारू की बोटल तो वही एक हाथ में खंजर पकड़े हुए नजर आए ऐसा लुक टाइगर का इस फ्रेंचाइजी मे पहले काफी नहीं देखा जो दर्शको एक्साइटेड कर रहा हैं। बता दे की खुद एक्टर ने कहा की इस वार वैसा नहीं हैं। मेकर्स पिछले पार्ट की तुलने में बड़े बजट के साथ बना रहे है। जिसमे पहले से ज्यादा दमदार स्टोरी और एक्शन सीन देखने को मिलेंगे हैं।
Baaghi Release Date
फ़िहलाल इसकी रिलीज डेट की बात करे तो, टाइगर श्राफ की बागी 4 जिसकी शूटिंग शुरू कर दी गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार बागी 4 को अगले साल 5 सितंबर 2025 को इंडिया और ओवरसीज में रिलीज जाएंगा।
Baaghi 4 Star Cast
अगर बात करे इसके स्टार कास्ट की तो, इसमे लीड रोल में फिर से टाइगर श्राफ के साथ जिमी शेरगिल, सनी हिंदुजा, जिशु सेनगुप्त शब्बीर अहलूवालिया और राज जुत्शी जैसे कलाकार नजर आए हैं। जिसे डायरेक्ट कन्नड सिनेमा के हर्षा कर रहे हैं। जोकि इससे पहले भजरंगी और वेधा जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। जिसे साजिदनाडियाडवाला बना रहे हैं।
- Pushpa 2 Day 1 Collection Prediction: पुष्पा 2 डे 1 कलेक्शन उम्मीदों से कही ज्यादा होने वाला हैं।
- Pushpa 2: पुष्पा 2 से डरा बॉलीवुड
- अक्षय कुमार की Bhoot Bangla Story को बताया खुद डायरेक्टर ने,
- Bhool Bhulaiyaa 3 And Singham Again: बॉलीवुड के लिए बनी मील का पत्थर, कर डाली 500 करोड़ की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।