Baahubali The Epic Box Office Collection Day 1: फिर से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाना शुरू कर दिया है। जो सोच से परे है। फायनली आज 10 साल पुरानी फिल्म बाहुबली 1 और बाहुबली 2 को एक साथ ‘बाहुबली द एपिक’ के नाम से रिलीज हो चुकी है। जहाँ इसने रिकॉर्ड बनाना स्टार्ट कर दिया है खास कर विदेशों में है। आज प्रभास और एसएस राजामौली की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है। जहाँ ये तेजी से कमाई करनी शुरू कर चुकी है चलिए जानते है Baahubali The Epic Day 1 Collection कितना हो चुका है।
Baahubali The Epic- पहले दिन कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई
सभी को पता है कि, एसएस राजामौली के इस प्रोजेक्ट ने दुनिया भर में कई उपलब्धि हासिक की थी। इसके बाद से ही साउथ फिल्मों के प्रति हिन्दी ऑडीयंस का क्रेज शुरू हुआ था। इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े कारनामे किए थे। ऐसे में इस फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज वर्ल्डवाइड स्तर पर फिर से देखने को मिला रहा है। पुरानी फिल्म होने के बावजूद भी इसकी एडवांस बुकिंग ने भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास बनाने के संकेत दिए है। जो आज बॉक्स ऑफिस पर दिख भी रहा है।
दरअसल डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिर से बाहुबली पार्ट 1, 2 को एक साथ आज रिलीज कर दिया है। जिसमे पहले से ज्यादा इस महाकाव्य एक्शन फिल्म को और रोमांचक बनाने का प्रयास किया गया है। जिसमे दर्शकों को तकनीकों के माध्यम से दृश्य पहले से ज्यादा कमाल दिखने वाले है। जिसके लिए निर्माता ने मोटी रकम भी खर्च की है। अभी तक इस पुरानी फिल्म को लेकर रिव्यू शानदार आ रहे है।
Baahubali The Epic Box Office Collection Day 1

इतना ही नहीं टिकट खिड़की पर आज पहले ही दिन जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। हालांकि एडवांस बुकिंग में क्रेज पहले ही देखने को मिल चुका है। जिससे आज बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी धुआंधार हो रही है। जो अब तक तक की सभी री रिलीज फिल्मों से काफी ज्यादा है। दरअसल जबरदस्त ऑक्यूपेंशी के चलते प्रभास की ये फिल्म भारत से पहले दिन 9.4 करोड़ की कमाई कर गई…
| Day | Indian Net Collection |
| Day 1 | 9.65 करोड़ रुपये |
विदेशों में मचा रही धमाल
बता दे कि, इस री रिलीज फिल्म को निर्माता ने विदेशों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया है। खास कर अमेरिका उसके बाद यूके, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, जीसीसी, रूस, फ्रांस और अन्य कई देशों में इसे रिलीज किया गया है। जहाँ विदेशों से प्री-सेल्स से ही बाहुबली द एपिक ने 10 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया था। ट्रेंड एक्सपर्ट का मानना है कि, ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी री रिलीज फिल्म बन जाएगी। जिसका अनुमानित आंकड़ा 100 करोड़ का बताया जा रहा है।
1150 से ज्यादा विदेशी सिनेमाघरों में हुई रिलीज
- यूएसए: 401
- यूईए, जीसीसी: 152
- यूके और आयरलैंड: 210
- ANZ: 144
- साउथ ईस्ट एशिया: 103
- रूस: 58
- कनाडा: 20
- अफ्रीका: 30
- फ़्रांस: 40
- रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड: 9

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
