Baahubali The Epic Budget: एसएस राजामौली और प्रभास की फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तल दे चुकी है। कई साल पुरानी फिल्म होने के बावजूद ये टिकट खिड़की पर बड़ी तादाद में दर्शकों को खीच रही है। क्योकि एसएस राजामौली ने इसमे कुछ बादलाव किए है। जो आपको नया अनुभव कराएगे किन्तु, री-रिलीज होने के बावजूद भी लागत भी काफी ज्यादा आई है। चलिए जानते है आखिर Baahubali The Epic का Budget कितना है
Baahubali The Epic का Budget है काफी ज्यादा
काफी समय से दर्शक ‘बाहुबली द एपिक’ फिल्म के लिए इंतेजार कर रहे थे। निर्माता अनाउंसमेंट पहले कर दी है। जिसमे उन्होंने फिल्म को और रोमांचक बनाने का वादा किया था। जो रिलीज के बाद दर्शकों का दिख रहा है। जिसमे दिखाए गए अनदेखे दृश्य को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। बता दे कि, ये दस साल पुरानी फिल्म भारत के बाहर विदेशों में ग्रैंड रिलीज की गई,
जिसमे कई बड़े देश शामिल है। जहाँ इसने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में धूम मचाई थी। खास कर उत्तरी अमेरिका में प्री-सेल्स से इसने रिकॉर्ड बना दिया था। हालांकि बड़े पैमाने और कई बदलाव के कारण निर्माता ने फिर से कई करोड़ो रुपये खर्च किए है।
Baahubali The Epic Budget

बजट की बात करें तो, ऑफिसियल तौर पर अभी ‘बाहुबली द एपिक’ का बजट सामने नहीं आया है। किन्तु खबरों के अनुसार प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ एडिटिंग के जरिए कुछ नया दिखाने के कारण अनुमानित 40 करोड़ की लागत आई है। इतना तो किसी नई फिल्म का बजट भी नहीं होता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि पहले दिन की दमदार कमाई के कारण ये बजट इसके लिए काफी छोटा साबित होने वाला है।
बाहुबली 1, और 2 ने कम बजट की थी छप्पर फाड़ कमाई
निर्देशक राजामौली ने एक्शन से भरी इस महाकाव्य की शुरुआत साल 2015 में की थी। उस दौरान ये फिल्म भारत में है नहीं बल्कि दुनिया भर में इसने धमाल मचा दिया है। खतरनाक एक्शन, वीएफ़एक्स और दमदार BGM साथ ही कहानी में इमोशनल पहलू जिसने विदेशी ऑडीयंस को भी भारतीय संस्कृति का अद्भुत अनुभव कराया था। 2015 में महज 180 करोड़ से पहला पार्ट बनाया गया था।
10 साल पहले ये बजट काफी ज्यादा था। किन्तु इसकी पहली किस्त ने अनुमानित 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। जबकि पार्ट 2 की बात करें तो, इसने पहले किस्त के मुकाबले तीन गुना कलेक्शन उस दौरान किया। इस बार बजट 250 करोड़ का था। रिपोर्ट के अनुसार 2017 में दूसरी किस्त रिलीज हुई थी। जिसने 1800 करोड़ से अधिक कमाई की थी। ऐसे में देखना होगा ‘बाहुबली द एपिक’ इनकी तरह हिस्टॉरिकल कारनामा करती है या नहीं।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
