Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 11: सुपरहिट हो चुकी एक दीवाने की दीवानियत 11वें दिन भी कर रही शानदार कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 11: थामा के साथ रिलीज़ हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म धमाल मचा रही है। ये फिल्म क्रिकेट मैच और मोजूदा फिल्मों के बावजूद भी जबरदस्त कमाई कर रही है। आज भी ind वर्सेस aus का मैच किन्तु आज के आंकड़े बेहतर नजर आ रहे है। दरअसल आज एक दीवाने की दीवानियत का 11 वां दिन जहाँ ये करोड़ो में कमाई कर रही है चलिए जानते है Ek Deewane Ki Deevaniyat Day 11 Collection कितना हो चुका है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat- रोजाना कर रही शानदार कमाई

सोनम बाजवा और हर्षवर्द्धन जिनकी बड़े पर्दे पर प्रेम कहानी लोगों को दीवाने बना रही है। जबरदस्त म्यूजिक और दमदार कहानी की बजह से ये अपनी लागत को वसूल कर हिट हिट हो चुकी है। ऐसे में मौजूदा समय में भले ही कलेक्शन में ड्रॉप आया हो किन्तु फिल्म ने अच्छा खास प्रॉफ़िट कमा लिया है। आज भी 11वें दिन EDKD ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है।

कल का प्रदर्शन भी लजवाब रहा है। हालांकि कल 13% का ड्रॉप देखा गया है। जिससे कलेक्शन 3 करोड़ से काफी कम रहा है। क्योकि कल ind और aus का सेमीफाइनल मुकाबला था। जिससे शाम के शोज में महज 13.3% और रात के शोज में कुल 16.5% की ऑक्यूपेंशी थी। जिसके कारण 2.65 करोड़ ही कमा सकी।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 11

आज भी 11वें दिन EDKD मजबूत आंकड़े की और है। हालांकि इसे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मैच प्रभावित कर सकता है। किन्तु उसके बाद भी आज का टोटल कलेक्शन बेहतर नजर आ रहा है। जो 2 करोड़ का होते हुए दिख रहा है।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 1: थामा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की तगड़ी कमाई, जानिए फर्स्ट डे कलेक्शन

डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.75 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.25 करोड़ रुपये
डे 67 करोड़ रुपये
डे 73.5 करोड़ रुपये
डे 84.5 करोड़ रुपये
डे 93 करोड़ रुपये
डे 102.65 करोड़ रुपये
डे 112.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई57.5 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Baahubali The Epic Box Office Collection Day 1: बाहुबली द एपिक पहले दिन कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जानिए कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कमाई रही सुपरहिट

ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट का दर्जा पा चुकी है। क्योकि लागत 25 करोड़ की थी। जबकि कमाई 55 करोड़ के पार जा चुकी है। जो लागत से काफी अधिक है इतना ही नहीं दुनिया भर से ‘EDKD’ 71.8 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट अनुसार EDKD ने 11 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment