Thamma Box Office Collection Day 1: ये दिवाली वीकेंड आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना फिल्म के नाम होने होने वाला है। जो दिख भी रहा है दरअसल कई दिनों से बेसब्री से इंतेजार दर्शक जिनके लिए आज थामा बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग और सोशल मीडिया पर जो इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा था। वो अब टिकट घर पर देख जा रहा है।
जिससे शुरुआती ऑक्यूपेंशी इतनी धमाकेधार है कि, ये पहले दिन अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 को बड़ी आसानी से पछाड़ रही है। दरआल आज बॉक्स ऑफिस पर थामा का पहला दिन चलिए जानते है आज Thamma Day 1 Collection कितना कर चुकी है।
Table of Contents
Thamma फिल्म को मिला अच्छा रिस्पांस
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में रश्मिका मंदाना धीरे-धीरे पैर पसार रही है। जब से वे रणवीर कपूर के साथ एनिमल फिल्म में नजर आई है तब से उनकी मांग बॉलीवुड इंडस्ट्री में तेजी बढ़ी ऐसे में एनिमल, छावा और सिकंदर के बाद ये साउथ एक्ट्रेस फिर से बॉलीवुड फिल्म लेकर आ चुकी है। जो मैडॉक फिल्म्स की छटी हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसमे आयुष्मान खुराना और दिग्गज एक्टर परेश रावल, नवावजुद्दीन भी है। जिनकी परफॉरर्मेंस थामा में एंटरटेनर है।
थामा को मिल रहे जबरदस्त रिव्यू
मैडॉक फिल्म्स जो लगातार सिनेमा प्रेमियो और आलोचक़ों का दिल जीत ता आया है। इस बार भी उन्होंने अपनी हॉरर कॉमेडी कहानी से लोगों के दिल जीत लिए जबरदस्त सस्पेंस के साथ खास कर कहानी जो दर्शकों की सोच से अलग है। जिसमे रोमांस और पौराणिक कहानी को जिसे तरह से आदित्य सरपोतदार प्रस्तुत किया है।
उन्होंने फिर से मुंज्या फिल्म की तरह लोगों के दिल जीत लिए साथ ही आयुष्मान और मंदाना की परफॉरर्मेंस को बेहतरीन रिस्पांस मिला है इसके आलबा एक जाने माने अभिनेता का रोमांचक कैमियो और लास्ट में दिखाया गया एक्शन सीन जो मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।
ये भी पढ़े… Thamma Review in Hindi: थामा का फर्स्ट रिव्यू आया सामने जानिए कैसा मिला रिस्पांस
Thamma Box Office Collection Day 1

फ़िहलाल बॉक्स ऑफिस पर नजर डाले तो, एक तरफ जहा इसे पॉज़िटिव रिव्यू का साथ मिल रहा है दूसरी तरफ दिवाली जिसका ये फुल फायदा उठा रही है। ऑक्यूपेंशी इतनी मजबूत है ये शुरुआत में ही हाल ही रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 को पछाड़ रही है। दरअसल आज पहले दिन थामा का कलेक्शन 20 से 22 करोड़ को टच करने वाला है। फायनली आज थामा ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की
| Day | Indian Net Collection |
| Day 1 | 24 करोड़ रुपये |
पहले दिन इन फिल्मों को पछाड़ रही थामा
आयुष्मान-रश्मिका अभिनीत फिल्म हाल ही में रिलीज हुई फिल्में अक्षय की जॉली एलएलबी 3 समेत सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी, वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुसली कुमारी और टाइगार श्राफ बागी 4, सन ऑफ सरदार 2 जैसी नई बड़ी फिल्मों को पीछे कर रही है। ध्यान दे इन फिल्मों ने पहले दिन भारत से नेट 15 करोड़ को भी टच नहीं किया था।
ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 32: अक्षय कुमार की फिल्म दिवाली का साथ कमाई में आया उछाल
थामा के बारे में अधिक जानकारी
बता दे कि, आयुष्मान खुराना फिल्म में एक इतिहासकार आलोक की भूमिका में है जिनकी रोमांटिक कहानी तड़का तड़का पर आधारित है इस मुख्य भूमिका में रश्मिका मंदाना है। जिसमे वे खूंखार पिशाचिनी बनी है। जबकि यक्षोभ का रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है। थामा को प्रोड्यूस दिनेश विजन, अमर कौशिक की जोड़ी ने किया है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
