Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 32: अक्षय कुमार की फिल्म दिवाली का साथ कमाई में आया उछाल

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 32: अक्षय कुमार की फिल्म दिवाली का ये त्योहार कमाई की लिहाज से अच्छा साबित होने वाला है। आज से फिल्म को छुट्टियों की बजह से कमाई में ग्रोथ आनी तय है जो आज कल से स्टार्ट हो चुकी है। आज जॉली एलएलबी 3 दिवाली पर मोटे पैसे छाप रही है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 32 Collection कितना किया है।

7 दिनों के बाद आया था ड्रॉप

जॉली एलएलबी 3 जिसमे अक्षय और अरशद की जोड़ी लोगों काफी पसंद आई है। दोनों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से फिल्म को एंटरटेनर बनाया है। जिससे फिल्म को लेकर लोगों का रिस्पांस भी सकारात्मक रहा है। ऐसे में जबरदस्त रिव्यू के चलते शुरुआती कमाई तगड़ी रही थी। परंतु 7 दिनों के बाद कमाई में ड्रॉप आता रहा है। ऐसे में जहा इसकी लाइफटाइम कमाई 150 करोड़ के आसपास की उम्मीदें दिख रही थी। किन्तु अभी इसने 110 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। हालांकि इस हफ्ते उछाल आया है कल संडे तो वही आज दिवाली पर फिल्म को उछाल मिल रहा है आइए जानते है आज की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 32

आज अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का 32 वां दिन है ऐसे में जहा इसके आंकड़े 25 लाख के आसपास सिमट रहे थे। परंतु आज जहा कमाई में उछाल की उम्मीदें थी किन्तु जॉली एलएलबी 3 ने आज 32वें दिन 0.35 करोड़ की कमाई की है।

ये भी पढ़े… Gabru Movie Release Date: सनी देओल ने जन्मदिन के मौके पर किया ‘गबरू’ फिल्म का ऐलान, जानिए रिलीज डेट

पिछले दो दिनों में आई 60 प्रतिशत से अधिक वृद्धि

इस वीकेंड कलेक्शन में 60% प्रतिशत से अधिक वृद्धि देखी गई है जहा इसने तीन दिनों तक लगतार भारत से नेट रोजाना 25 लाख कमाए थे किन्तु 30वें दिन 60 % का उछाल आया जिससे कलेक्शन 40 लाख तक पहुँच गए थे। उसके बाद भी कल संडे को 67.50% की और वृद्धि देखी गई जिससे सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 32 दिनों से 115.87 करोड़ की कमाई की है।

ये भी पढ़े… Thamma Review in Hindi: थामा का फर्स्ट रिव्यू आया सामने जानिए कैसा मिला रिस्पांस

विदेशों से हुई इतनी कमाई

अक्षय-अरशद की फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ अधिक कमा चुकी है। जिससे कमाई 170 करोड़ के आंकड़े के और करीब आ चुकी है। इस हफ्ते जॉली एलएलबी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 170 करोड़ से अधिक हो सकते है।

  • ओवरसीज कमाई: 31.4 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 168.5 करोड़

Note: ध्यान दे सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 32 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment