Baahubali The Epic Trailer: बड़े पर्दे पर बाहुबली की बापसी, फैंस ने कहां फिर से करेगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Baahubali The Epic Trailer: एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली की गूंज सुनाई देने वाली है। जिसने दूसरी बार भी दर्शकों के बीच में जबरदस्त माहौल बना दिया है। दरअसल बाहुबली की कुछ दिनों बाद ही सिनेमाघरों में बापसी हो रही है। ऐसे में आज ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो चुके है। जिसमे दर्शकों को इस बार कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले है।

Baahubali The Epic का Trailer हुआ रिलीज

साउथ की साल 2015 में बाहुबली नाम से फिल्म आई थी। ये एक पैन इंडिया फिल्म थी। भारतीय ऑडीयंस इस फिल्म से अन्य फिल्मों की तरह ठीक ठाक साधारण उम्मीदें लगा हुए थे। किन्तु बड़े पर्दे पर जब दर्शकों ने इसके एक्शन सीक्वेंस और वीएफ़एक्स देखें तो, लोगों को यकीन नहीं हुआ था कि, ये भारतीय फिल्म है। कमाई भी इतिहासिक रही थी। इसके बाद से ही साउथ की फिल्में नॉर्थ से इतिहासिक स्तर पर कमाई करते रही है।

कहा जाता है कि, एसएस राजामौली की इस फिल्म से ही इंडियन सिनेमा में एक बड़ा बदलाव आया था। जिसके बाद से ही फिल्में बड़े पैमाने पर बनने लगी। फ़िहलाल बाहुबली पार्ट 1 और पार्ट 2 उस समय दर्शकों ने खूब इंजॉय किया था। किन्तु अब फिर से नए एक्सपीरियंस के साथ ये मजा दोगुना होने वाला है। क्योकि ये फिल्म नए अंदाज के साथ कुछ दिन बाद सिनेमाघरों में पेश हो रही है।

‘बाहुबली द एपिक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

नई एडिट और बेहतर क्वालिटी के साथ इसका शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऐसे में फैंस की उत्सुकता भी इस पुरानी फिल्म को लेकर और बढ़ चुकी है। दरअसल निर्माता ने फिल्म को पहले से ज्यादा भव्य अंदाज में बदला है। जो ट्रेलर में भी देखने को मिला। फैंस 2 मिनट 35 सेकंड का ट्रेलर देखकर बाहुबली द एपिक को अभी से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करनी बाली फिल्म बता रहे है।

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 5: एक दीवाने की दीवानियत ने बजट को किया वसूल जानिए 5वें दिन के कलेक्शन

बाहुबली द एपिक कब होगी रिलीज

निर्माता दोनों पार्ट को एक साथ रिलीज कर रहे है। जिसमे दर्शकों को इसके एक्शन सीन पहले से ज्यादा रोमांचक होगे। जिससे फिल्म का राइन टाइम काफी ज्यादा हो चुका है जो करीब 224 मिनट का है। ये फिल्म इसी महीने 31 अक्टूबर को साउथ के साथ हिन्दी में भी रिलीज की जाएगी। बता दे कि, कहानी के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद जबकि पटकथा और निर्देशक एसएस राजामौली थे।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 5: थामा हिट हुई या फ्लॉप जानिए 5वें दिन के कलेक्शन

दोनों फिल्मों की कमाई थी 2000 करोड़ से ज्यादा

2015 और 2017 की फिल्म के कलेक्शन को एक साथ मिला दो, कमाई करीब 2500 करोड़ की बैठ थी।
नीचे विकिपीडिया के अनुसार कमाई…

  • बाहुबली: द बिगनिंग- 600-650 करोड़ रुपये
  • बाहुबली 2: द कन्क्लूजन- 1810.6 करोड़ रुपये
Sharing Is Caring:

Leave a Comment