Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 5: एक दीवाने की दीवानियत ने बजट को किया वसूल जानिए 5वें दिन के कलेक्शन

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 5: एक दीवाने की दीवानियत ने शुरुआत में तगड़ी करने के बाद फायनली अपने बजट को मात्र कुछ दिनों में रिकवर करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिससे अब हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म प्रॉफ़िट में चल रही है। आज भी आंकड़े लाजवाब है। दरअसल आज ‘EDKD’ फिल्म का 5वां दिन चलिए जानते है आज Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 5 Collection कितना कर चुकी है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat ने चार दिनों की शानदार कमाई

हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म का आगाज थामा के सामने हुआ था। इस फिल्म के सामने ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म मोटी कमाई कर रही ऑडीयंस को प्रेमी का जुनून वाला अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जिसमे दिखाई गई स्टोरी युवाओं को काफी संतुष्ट कर रही खास कर लव आधारित फिल्में देखने वाले सिनेमा प्रेमियो को जिससे ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बीते चार दिनों में बजट को देखते हुए तगड़ी कमाई की है।

कल की इतनी कमाई

जिससे कलेक्शन तेजी से 50 करोड़ की तरफ बढ़ रहे है। ऐसे में जल्द ही फिल्म सफलता का स्वाद चखने वाली है। हालांकि कल चौथे दिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बॉक्स ऑफिस पर इतना खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। कमाई 5.5 करोड़ पर सिमटी है। जबकि शुरुआत 9 करोड़ और फिर अगले दो दिनों से एक दीवाने की दीवानियत ने 13 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी।

ये भी पढ़े… Spirit Audio Teaser: प्रभास की नेक्स्ट फिल्म ‘स्पिरिट’ का टीजर हुआ रिलीज, विवेक ओबेरॉय बने खलनायक

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 5

हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म का आज शनिवार है। इस वीकेंड थामा का दबदबा ज्यादा देखने को मिला रहा है। दर्शक इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अधिक आयुष्मान-रश्मिका स्टारर फिल्म को ज्यादा तव्व्जो दे रहे है। किन्तु बजट को देखते हुए आज का प्रदर्शन भी ‘EDKD’ के लिए शानदार है दरअसल आज EDKD ने 5वें दिन 6.25 करोड़ की कमाई की।

डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.75 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई34.5 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Thama Star Cast Fees: रश्मिका मंदाना ने वसूली थामा निर्माता से मोटी फीस आयुष्मान खुराना को मिले इतने करोड़

बजट हुआ रिकवर

दरअसल फायनली हर्ष वर्द्धन की फिल्म ने बहुत जल्द ही बजट को रिकवर कर लिया है। जबकि फिल्म ने सिनेमाघरों में चार दिन ही बिताए है लेकिन इन चार दिनों में ही EDKD अपने बजट से अधिक कमाई कर चुकी है। दरअसल बजट जहा 30 करोड़ का है किन्तु तीन दिनों से सेकनिल्क के अनुसार विदेशों से 1.5 करोड़ ऐसे में दुनिया भर से ग्रॉस में 28 करोड़ कल चौथे दिन की कमाई मिला दे तो ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपनी लागत को वसूल कर चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कमाई: 35.15 करोड़ रुपये

Note: लेख में उपस्थित ‘EDKD’ फिल्म के 5 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment