Paresh Rawal Drishyam 3: सुपरस्टार अजय देवगन की दृश्यम 3 (Drishyam 3) इस समय सुर्खियों में है फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। इस दौरान ये फिल्म दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) के पास ऑफर हुई थी। किन्तु उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया है।
Paresh Rawal ने ठुकराई Drishyam 3
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी। ये फिल्म शुरुआत से ही तगड़ी कमाई कर रही है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अनुभवी एक्टर Paresh Rawal भी अहम भूमिका में नजर आए है। वे आयुष्मान के पिता के किरदार में है। फ़िहलाल अजय देवगन की हिट फ्रेंचाइजी दृश्यम जिसके तीसरी पर काम शुरू हो चुका है। फैंस तीसरी किस्त के लिए काफी उत्साहित है। इसी बीच परेश रावल को रिपोर्ट्स के अनुसार दृश्यम 3 ऑफर हुई थी। किन्तु उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया है।
परेश रावल ने किया कहा
दरअसल हाल ही एक्टर परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा को एक एंटरव्यू दिया है। अभिनेता से दृश्यम 3 के बारें में पूछा गया था। उन्होंने कहा मुझसे निर्माता ने इस फिल्म के लिय संपर्क किया था। लेकिन मुझे अपना रोल ठीक नहीं लगा , में इस रोल के लिए फिट नहीं हूँ, उन्होंने कहा ‘फिल्म की कहानी अच्छी है, मैं स्क्रिप्ट से काफी प्रभावित हुआ है हालांकि भूमिका भी रोमांचिक होनी चाहिए, वरना मजा नहीं आता है।’
हेरा फेरी 3 में आएगे नजर
परेश रावल इस फिल्म से खुद बाहर हुए थे। ऐसा उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था। किन्तु अब बाद में फिर इस फिल्म से जुड़ गए। जिससे फैंस का खुसी का ठिकाना नहीं रहा था। खबरों के अनुसार इस फिल्म से बाहर होने की बजह से अक्षय कुमार को काफी नुकसान हुआ था। वे इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी।
ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 5: थामा हिट हुई या फ्लॉप जानिए 5वें दिन के कलेक्शन
थामा मचा रही धमाल
21 अक्टूबर को रिलीज हुई परेश रावल की थामा बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर रही है। वे सहायक रोल श्रीराम बजाज के रोल में है। जिसमे उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई है। इसका कारोबार 65 करोड़ से अधिक हो चुका है। इसमे लीड रोल में आयुष्मान-रश्मिका साथ ही नवाजुद्दीन भी है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
