Baap Movie Update: सनी देओल की बाप फिल्म में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री जाट में आ चुकी नजर

Baap Movie Update: लंबे समय से सनी देओल (Sunny Deol) की आगामी फिल्म अटकी हुई है फिल्म को लेकर पहले काफी अपडेट आते थे। किन्तु कुछ समय से सनी की अपकमिंग फिल्म को लेकर अपडेट आना बंद हो चुका है। ऐसे में अब एक बड़ी खबर आई है। दरअसल कई सुपरस्टार वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बाप’ (Baap) जिसका इंतेजार फैंस लंबे समय कर रहे है। ऐसे में अब इस फिल्म में ‘जाट’ फिल्म की एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है।

Baap Movie Update

सनी देओल के पास का कई फिल्में मौजूदा है। एक्टर ने कई फिल्मों की शूटिंग भी पूरी कर दी है। किन्तु अभी घोषणा तक नहीं हो पाई है। आधिकारिक तौर पर उनकी कई फिल्में की अनाउंसमेंट हो चुकी है। हाल ही में एक्टर ने बॉर्डर 2 के सभी शेड्यूल कंप्लीट कर लिए है। बाकी कलाकारों ने भी बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलाबा लाहौर 1947 और रामायण जैसी बिग बजट फिल्में उनके खाते में है। किन्तु इन फिल्मों के साथ ‘बाप’ भी उनकी मच अवेटेड फिल्म है। जो लंबे समय से अटकी हुई है। ऐसे में अब एक अपडेट आया है। जिससे साबित हो रहा है फिल्म पर काम चल रहा है।

बाप में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

जिस एक्ट्रेस की हम बात करें है। वो सनी देओल की कुछ समय पहले रिलीज हुई ‘जाट’ फिल्म में नजर आ चुकी है। साथ इससे पहले भी एक्ट्रेस उनकी पत्नी का किरदार निभा चुकी है। दरअसल हम बात करें है ‘उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की। जिनकी एंट्री अब ‘बाप’ में हो चुकी है। दरअसल कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है सनी देओल की इस फिल्म में उर्वशी रौतेला एक महव्तपूर्ण में नजर आएगी। दरअसल बाप में एक्ट्रेस आइटम सॉन्ग करती नजर आएगी। ये सॉन्ग ‘अप्सरा आली’ का रिमेक बताया जा रहा है। जिस पर परफॉर्म करने के लिए निर्माता ने उर्वशी को चुना है। इस गाने की शूटिंग एक्ट्रेस ने पूरी कर ली है।

सनी देओल के साथ पहले भी नजर आ चुकी उर्वशी रौतेला

सनी देओल के साथ ये एक्ट्रेस पहले भी काम कर चुकी है। हालांकि फिल्म औसत ही थी। दरअसल अनिल शर्मा द्वारा बनाई गई गई सिंह साब द ग्रेट में उर्वशी रौतेला सनी देओल की पत्नी का किरदार निभा चुकी है। साथ ही दूसरे बार वे जाट में आइटल सॉन्ग में नजर आई थी। ऐसे में देखना होगा तीसरी फिल्म बिजनेस के लिहाज से कामयाबी हासिल करती या नहीं।

हॉलीवुड फिल्म का रिमेक है बाप

बता दे कि, ये सॉन्ग ‘नटरंग’ फिल्म का होने वाला है। जो एक मराठी फिल्म थी। ऐसे में एक्ट्रेस कई सुपरस्टारों के साथ स्क्रीन करती नजर आएगी। खबरों के अनुसार सनी देओल स्टारर ये फिल्म हॉलीवुड की 2010 में रिलीज हुई ‘द एक्सपेंडेबल्स’ का रिमेक है। जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी।

बाप कब होगी रिलीज

बाप की रिलीज को लेकर कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं आया है। किन्तु कहा जा रहा ये 2025 में रिलीज हो सकती है। बता दे कि, तीन राइटर्स द्वारा लिखी गई बाप फिल्म की कहानी में सनी देओल के साथ मिथुन चक्रवती, संजय दत्त, जैकी श्राफ जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है। फिल्म को विवेक सिंह चौहान निर्देशित कर रहे है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment